फोटो – नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में फहरता राष्ट्रीय ध्वज नगर निगम बोर्ड की बैठक लिया गया ऐतिहासिक फैसला फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग पूरी होगी योजनासंवाददाता, गया गया शहर के सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना गया नगर निगम ने बनायी है. मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक में इस ऐतिहासिक योजना के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. नगर निगम ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से तिरंगा फहराने के लिए जय प्रकाश झरना पार्क का चयन किया है. निगम बोर्ड जल्द ही इस प्रस्ताव को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया को भेजेगा. मंजूरी मिलने के बाद जय प्रकाश झरना में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जायेगा. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने बताया कि जय प्रकाश झरना के स्ट्रक्चर व आसपास का लोकेशन देखने के बाद झंडे की साइज तय की जायेगी. नयी दिल्ली के सेंट्रल पार्क में फहरता है राष्ट्रीय ध्वज नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क के बीचों-बीच फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया व नयी दिल्ली नगर निगम के संयुक्त प्रयास से 7 मार्च, 2014 को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. झंडे की चौड़ाई 60 फुट व लंबाई 90 फुट है. इसका वजन 37 किलोग्राम है. ध्वज को 207 फुट लंबे पोल पर फहराया जाता है. रात में खूबसूरती बढ़ाने के लिए दो हजार वाट की आठ लाइटों से तिरंगे को रोशन किया जाता है. इसके लिए गृह मंत्रालय से स्पेशल मंजूरी ली गयी है. ध्वज की सुरक्षा के लिए गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है.
BREAKING NEWS
जय प्रकाश झरना में फहरेगा तिरंगा
फोटो – नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में फहरता राष्ट्रीय ध्वज नगर निगम बोर्ड की बैठक लिया गया ऐतिहासिक फैसला फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग पूरी होगी योजनासंवाददाता, गया गया शहर के सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना गया नगर निगम ने बनायी है. मंगलवार को निगम बोर्ड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement