पंचायत सेवक सह पैक्स चुनाव के एआरओ को हटाने व स्थायी पर्यवेक्षक नियुक्त करने की अनशनकारी कर रहे थे मांगप्रतिनिधि,खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन कर रहे श्रीराम शर्मा के सहयोगियों ने मंगलवार को तालाबंदी कर दी. सभी प्रदर्शनकारी पंचायत सेवक सह पैक्स चुनाव के एआरओ श्रीकांत शर्मा को चुनाव कार्य से हटाने, स्थायी विशेष पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति व एनआर कटाने के लिए बैंक में दिये पैसों की लौटाने की मांग कर रहे थे. मंगलवार की शाम बीडीओ ने उन्हें आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया. गौरतलब है कि उचौली पंचायत के सात लोगों ने पैक्स सदस्य पद पर नामांकन के लिए बैंक से एनआर कटाया था. उनको नामांकन के लिए 18 अक्तूबर का समय दिया गया था, लेकिन वे लोग परचा नहीं भर सके. इधर, 70 वर्षीय श्रीराम शर्मा की हालात अनशन के दूसरे दिन खराब हो गयी उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. पैक्स चुनाव के एआरओ श्रीकांत शर्मा पर नीमचक-बथानी के एसडीओ ने एक दूसरे मामले में विभागीय कार्यवाही शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा डीएम से की है. इस अनशन को भाकपा नेता सीताराम यादव ने भी समर्थन किया था
BREAKING NEWS
बीडीओ ने समाप्त कराया अनशन
पंचायत सेवक सह पैक्स चुनाव के एआरओ को हटाने व स्थायी पर्यवेक्षक नियुक्त करने की अनशनकारी कर रहे थे मांगप्रतिनिधि,खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन कर रहे श्रीराम शर्मा के सहयोगियों ने मंगलवार को तालाबंदी कर दी. सभी प्रदर्शनकारी पंचायत सेवक सह पैक्स चुनाव के एआरओ श्रीकांत शर्मा को चुनाव कार्य से हटाने, स्थायी विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement