19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया :नगर निगम के सहायक व डिप्टी मेयर आमने-सामने

सहायक ने डिप्टी मेयर के खिलाफ भेजा था पीएम, सीएम, कमिश्नर, डीएम व नगर आयुक्त को पत्र गया : एक बार फिर निगम आरोप-प्रत्यारोप के विवाद के बीच चर्चा में आ गया है. इस बार आमने-सामने निगम एक सहायक व डिप्टी मेयर हैं. पिछले दिनों नगर निगम के सहायक लक्ष्मण सिंह ने डिप्टी मेयर पर […]

सहायक ने डिप्टी मेयर के खिलाफ भेजा था पीएम, सीएम, कमिश्नर, डीएम व नगर आयुक्त को पत्र
गया : एक बार फिर निगम आरोप-प्रत्यारोप के विवाद के बीच चर्चा में आ गया है. इस बार आमने-सामने निगम एक सहायक व डिप्टी मेयर हैं. पिछले दिनों नगर निगम के सहायक लक्ष्मण सिंह ने डिप्टी मेयर पर गंभीर आरोप संबंधी पत्र अधिकारी को दिया है.
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी लक्ष्मण सिंह पर जांच की बात की जाती है, तो वह किसी न किसी पर बचने के लिए आरोप लगाते हैं. आरोप लगानेवाला सहायक खुद ही कई तरह के आरोपों से घिरा हुआ है. सहायक के खिलाफ पहले से चल रहे सारे आरोपों की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सहायक पद पर काम कर रहे सिंह की बहाली जमादार पद पर हुई थी. उस वक्त के बोर्ड ने बिना किसी तरह की जांच के ही इसकी जिम्मेदारी दी थी. पिछले दिनों उस वक्त के नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने दक्षता जांच में पाया था कि मध्यमा पास सहायक लक्ष्मण सिंह को हिंदी व अंग्रेजी लिखने-पढ़ने का सही अनुभव नहीं है. इसके बाद जांच करनेवाले नगर आयुक्त रिटायर्ड हो गये.
एसडीओ मांग चुके हैं स्पष्टीकरण
डिप्टी मेयर ने बताया कि उक्त सहायक के ऊपर वार्ड नंबर 15 में लाभुक से राशन कूपन छीनने व समय पर नहीं बांटने का आरोप लगाते हुए एसडीओ स्पष्टीकरण मांग चुके हैं. एसडीओ ने 2018 में आदेश में कहा कि कूपन बांटने में देरी करने व छीनने को सही मानते हुए क्यों न एफआइआर दर्ज करायी जाये. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दें.
दुकान आवंटन में भी गड़बड़ी : डिप्टी मेयर ने बताया कि केदार नाथ मार्केट के दुकान संख्या 38 को बिना सशक्त स्थायी समिति या बोर्ड में प्रस्ताव पारित किये ही सहायक द्वारा आवंटन कर दिया गया. इस मामले में ऑडिट जांच में भी बिना आदेश के आवंटन में गबन का मामला बताते हुए सवाल उठाये गये. ट्रेड लाइसेंस देने में केदार नाथ मार्केट के दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप भी सहायक पर लग चुका है. इस मामले में दुकानदारों ने विभाग में शिकायत की थी. इसके बाद विभाग ने जांच भी शुरू की.
पत्र में की गयी हेराफेरी : डिप्टी मेयर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 2016 में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को एक अतिक्रमण के मामले में पत्र भेजा गया है. इसमें नगर आयुक्त की जगह पर सहायक अभियंता ने तीन अक्तूबर 2016 को हस्ताक्षर किया है, जबकि इनके कार्यालय से इस पत्र को एक माह पहले के डेट में तीन सितंबर को ही निर्गत कर दिया गया.
पहले भी कार्रवाई की हो चुकी है अनुशंसा
मेयर विभा देवी, मेयर सोनी कुमार के समय भी कई तरह के आरोपों के कारण मार्केट शाखा प्रभारी पद संभाल रहे लक्ष्मण सिंह को हटाने की अनुशंसा कर चुकी है. उस वक्त भी मनमाने व निगम हित के विरुद्ध काम करने की बात सामने आयी थी. डिप्टी मेयर बताया कि सहायक द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ अच्छा व्यवहार नहीं है. इसके साथ ही वे हर वक्त धमकी देते हैं कि वे जब चाहें किसी भी वक्त निगम में तालाबंदी करा सकते हैं. इनके खिलाफ पिछले सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव भी लाया गया है.
यह लगाया था आरोप
सहायक लक्ष्मण सिंह ने पीएम, सीएम, कमिश्नर, डीएम व नगर आयुक्त को पत्र देकर कहा था कि नौ दिसंबर की शाम निगम सभागार में बुलाया गया. यहां पर डिप्टी मेयर ने उनके ऊपर पानी के फाइल पर टिप्पणी देने को कहा. सहायक ने वहां मौजूद मेयर, डिप्टी मेयर व अन्य अधिकारी से कहा कि उसके पास काम का दबाव अधिक है. लिखित रूप में उसके पास पेयजल योजना करने का आदेश नहीं है. इस कारण वह इस फाइल पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं देंगे. वहां मौजूद कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि फाइल लाभ वाला है इसलिए दस्तखत कर दो. इसके बाद भी जब वे फाइल पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार किया, तो डिप्टी मेयर ने जान मारने की धमकी दी.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
सहायक लक्ष्मण सिंह ने डिप्टी मेयर के खिलाफ दबाव बनाने व अन्य आरोप लगाकर आवेदन दिया है. इस संबंध में जांच करायी जा रही है. जांच के बाद जो भी मामला सामने आयेगा उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. सहायक के खिलाफ अन्य मामले उनके आने से पहले का है. इसमें किसी प्रकार की सत्यता है, तो उसकी भी जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.
सावन कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें