गया : माैसम में बदलाव की संभावना है. सप्ताह के अंत तक बारिश हाेने की संभावना जतायी जा रही है. तापमान के लुढ़कने के साथ सर्दी बढ़ेगी. सर्द हवा बहने के साथ कनकनी भी बढ़ सकती है. रविवार काे गया का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
हाे सकती है इस सप्ताह बारिश, गिरेगा तापमान
गया : माैसम में बदलाव की संभावना है. सप्ताह के अंत तक बारिश हाेने की संभावना जतायी जा रही है. तापमान के लुढ़कने के साथ सर्दी बढ़ेगी. सर्द हवा बहने के साथ कनकनी भी बढ़ सकती है. रविवार काे गया का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार काे दिनभर […]
शनिवार काे दिनभर कुहासे व बदली की वजह से धूप नहीं निकली. सर्द हवा की वजह से रात में ठंड का असर रहा. लेकिन, सुबह रविवार काे धूप खिली ताे लाेगाें के चेहरे भी खिल गये.
धूप खिलते ही घर से बाहर शरीर सेंकने निकल पड़े लाेग : एक दिन ही धूप नहीं खिलने से शरीर सिकाेड़े लाेग धूप में देह सेंकने निकल पड़े. बाजार में भी चहल-पहल सा माहाैल रहा. माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकाें की माने ताे शुक्रवार व शनिवार काे बारिश की संभावना जतायी जा रही है. 10 दिसंबर से ही तापमान में गिरावट हाेने की संभावना जतायी जा रही है.
न्यूनतम व अधिकतम तापमान एक से दाे डिग्री सेल्सियस लुढ़कने की संभावना है. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. बारिश हाेने की स्थिति में न केवल सर्दी बढ़ेगी बल्कि कनकनी भी बढ़गी. 13-14 दिसंबर काे आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. माैसम का मिजाज 12 दिसंबर से ही बदल जायेगा.
ठंड से महिला की गयी जान
टनकुप्पा. प्रखंड के भेटौरा पंचायत के धोबिनियां गांव निवासी 85 वर्षीय धानो देवी की मौत रविवार को ठंड लगने से हो गयी. मृतक का पुत्र विनोद पासवान सहित ग्रामीण मुखलाल मांझी, रामस्वरूप पासवान ने बताया कि सुबह धानो देवी का अचानक ठंड लगने लगी और तेज बुखार आया.
परिजनों ने चिकित्सा के लिए ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर चिकित्सा कराया गया. इसी दौरान मौत हो गयी. मृतक का पुत्र विनोद पासवान ने बताया कि मौत ठंड लगने से हुई है. पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये सहायता प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement