बोधगया : बोधगया में रोजगार सृजन के मद्देनजर बिरला धर्मशाला के पश्चिम खाली पड़ी जमीन पर दो मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने किया है. इससे नगर पंचायत की आय में भी वृद्धि होने की बात कही गयी है.
Advertisement
बिरला धर्मशाला के पश्चिम खाली जमीन पर मार्केट बनाने का निर्णय
बोधगया : बोधगया में रोजगार सृजन के मद्देनजर बिरला धर्मशाला के पश्चिम खाली पड़ी जमीन पर दो मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने किया है. इससे नगर पंचायत की आय में भी वृद्धि होने की बात कही गयी है. सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई और इसमें बोधगया […]
सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई और इसमें बोधगया नगर क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नियमित रूप से दुकानों में छापेमारी किये जाने का भी निर्णय किया गया. अब तक की गयी छापेमारी में 98.5 किलो पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किये गये हैं और इस मद में जुर्माना भी वसूला गया है.
बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि नगर पंचायत के आंतरिक श्रोत को बढ़ाने के लिए मौसा मोड़ से राजापुर हनुमान मंदिर तक व बर्मा मोड़ से 80 फुट बुद्ध मूर्ति होते हुए दोमुहान तक सड़कों के किनारे फुटपाथ पर सब्जी व फल बेचने वालों को हर दिन 10 रुपये बतौर शुल्क का भुगतान करना होगा.
इसकी बंदोबस्ती के लिए अल्पकालीन निविदा निकाली जायेगी. सदस्यों ने यह प्रस्ताव पारित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यादेश निर्गत किये लाभुकों को प्रथम किस्त के रुपये का भुगतान किया जाये व तृतीय चरण के लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया जाये.
इसके अलावा बोधगया में साफ-सफाई को लेकर शुरू की जा रही आउटसोर्सिंग के लिए प्राप्त निविदा को सभी सदस्यों के समक्ष डाउनलोड किये जाने का निर्णय, पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के गेबीयन बनाने और वार्ड चार व वार्ड एक में नाली का ढक्कन और गाइडवॉल का निर्माण किये जाने पर सहमति बनी.
इस दौरान फाॅगिंग मशीन की खरीद के मद में आपूर्तिकर्ता को भुगतान करने का भी निर्णय किया गया. बैठक में अध्यक्ष बेलमंती देवी, उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, पार्षद रामसेवक सिंह, अनीता देवी, चंदेश्वर यादव व कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हुए.,
सड़कों के किनारे फुटपाथ पर सब्जी व फल बेचने वालों से हर दिन 10 रुपये शुल्क लिये जाने का फैसला
नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आवास योजना के लाभुकों को भुगतान व कार्यादेश देने पर सहमति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement