इमामगंज : थाना क्षेत्र के पथरा गांव के रहने वाले कृष्णा चौधरी के 26 वर्षीय बेटे दिलीप चौधरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पुलिस ने मुरकट्टा गांव के नजदीक सोरहर नदी के पास बदरोहिया बगीचा से बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. इस […]
इमामगंज : थाना क्षेत्र के पथरा गांव के रहने वाले कृष्णा चौधरी के 26 वर्षीय बेटे दिलीप चौधरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पुलिस ने मुरकट्टा गांव के नजदीक सोरहर नदी के पास बदरोहिया बगीचा से बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में बभंडीह पंचायत के मुखिया पति अर्जुन चौधरी ने बताया कि मृत युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.
मृतक का शव बदरोहिया बगीचा स्थित एक पेड़ में झूलता हुआ मिला. इधर, फांसी से झूलते हुए शव की सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही युवक का शव नीचे उतार कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों भी मृतक ने एक इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ कर बिजली का हाइटेंशन तार पकड़ लिया था. इससे उसका हाथ बुरी तरह से जल गया था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पथरा गांव का रहने वाला दिलीप चौधरी मानसीक रूप से बीमार चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुखिया ने दिया कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ: युवक की मौत पर स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता दी.
ट्रैक्टर से गिर कर किसान की मौत : बाराचट्टी. प्रखंड के हाडेसाडी गांव के किसान सहदेव यादव की मौत ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण हो गयी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि हाडेसाडी गांव में ट्रैक्टर से आलू लाया जा रहा था जिस पर सहदेव बैठा था. पतलुका गांव के पास जैसे ही ट्रैक्टर पहुंचा, सहदेव उस पर से गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और अत्यधिक खून निकलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है. इधर घटना के बाद उसकी पत्नी व दो बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था.