गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया, रोटरी क्लब गया व प्रभात खबर के सामूहिक सौजन्य से डीएवी रोटरी में रविवार को अखबार विक्रेताओं व अन्य लोगों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में फिजिशियन, दांत, अार्थो, चाइल्ड, गाइनो व होमियोपैथ के डॉक्टर मौजूद थे. कैंप में ब्लड जांच की भी व्यवस्था की गयी थी. इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष सीमा भदानी ने बताया कि पहले इनर व्हील की ओर से ग्रामीण इलाके में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाता था.
Advertisement
कैंप में पहुंचे अंग्रेजी से लेकर होमियोपैथ तक के डॉक्टर, हुआ इलाज
गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया, रोटरी क्लब गया व प्रभात खबर के सामूहिक सौजन्य से डीएवी रोटरी में रविवार को अखबार विक्रेताओं व अन्य लोगों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में फिजिशियन, दांत, अार्थो, चाइल्ड, गाइनो व होमियोपैथ के डॉक्टर मौजूद थे. कैंप में ब्लड जांच की भी व्यवस्था की गयी थी. […]
इस बार प्रभात खबर की सलाह पर गया में सहेली सेंटर से जुड़े बच्चों के परिजन व अखबार के हॉकरों के लिए कैंप का आयोजन किया गया. यहां एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने सेवा दी. उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह के कैंप आयोजित किये जाने से स्वास्थ्य के बारे में लोगों को उचित सलाह के साथ बीमारी का उपचार हो जाता है.
शहर के नामी डॉक्टरों ने किया इलाज
यहां पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को सराहते हुए कहा कि संस्थाओं द्वारा इस तरह के आयोजन से गरीबों को काफी फायदा होता है. यहां बड़े डॉक्टरों से बीमारी का इलाज मुफ्त में कराने का मौका मिलता है. गांगो बिगहा से पहुंचे रवि कुमार ने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं था कि बड़े डॉक्टरों से इलाज करा सकें.
लेकिन, यहां उसका इलाज आसानी से बड़े डॉक्टरों ने किया और बीमारी ठीक होने के लिए दवा भी लिखी. एपी कॉलोनी से पहुंचे संजय कुमार ने बताया कि यहां डॉक्टरों के साथ ब्लड ग्रुप व शूगर जांच की व्यवस्था भी की गयी थी. यह बहुत ही सराहनीय है. इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए.
संस्था से ये रहे मौजूद
इनरव्हील क्लब ऑफ गया से अध्यक्ष भावना सिंह, सचिव तृप्ति गुप्ता, उषा राज, प्रतिभा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीमा भदानी, मीनाक्षी भदानी, सुषमा भदानी व प्रतिमा भदानी के अलावा रोटरी क्लब गया के तरफ से अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल, सचिव मनोज सिन्हा, डॉ यूएन भदानी, सुरेंद्र भदानी, राहुल नवदिया, दीपक चड्डा, अभिजीत भदानी, सुमित भदानी, राहुल दत्ता व अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
जिन डॉक्टरों ने दिया योगदान
शिविर में डॉ पंकज गुप्ता, डॉ विमल भदानी, डॉ फरासत हुसैन, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ अमिताभ भदानी, डॉ वसीन जहां, डॉ संजय वर्मा, डॉ रीना वर्मा, डॉ विवेक कुमार, डॉ अमन केसरी, डॉ फहद सिद्दीकी, डॉ देवाशीष, डॉ आशीष कुमार सिन्हा व डॉ अमन कुमार सिन्हा आदि ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement