गया : गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के पास एक अर्धनिर्मित मकान से शुक्रवार को मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने एक 65 वर्षीय किसान का शव बरामद किया. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के रहनेवाले 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है.
परिजनों ने हत्या का कारण रंगदारी नहीं देना बताया है. सुरेंद्र पोखरा गांव के पास गया-चेरकी रोड में सड़क किनारे मकान बनवा रहे थे. मूल रूप से गुरुआ में खेती-किसानी करते थे. अर्धनिर्मित मकान के गेट के पास बने एक छोटे से कमरे में शव जमीन पर पड़ा मिला. शव के पास दो ईंटों के टुकड़े बिखरे पड़े थे.