आमस/शेरघाटी : थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन कांवरिये घायल हो गये. बताया जाता है कि देवघर से इनोवा में सवार लोग वापस लौट रहे थे. चालक अपने आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक कर निकलना चाह रहा था, लेकिन ट्रेलर ने साइड नहीं दिया. साइड नहीं मिलने के कारण तेज रफ्तार इनोवा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. इससे इनोवा के परखचे उड़ गये.
Advertisement
ट्रेलर से आगे निकलने में ट्रक से टकरायी इनोवा, छह घायल
आमस/शेरघाटी : थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन कांवरिये घायल हो गये. बताया जाता है कि देवघर से इनोवा में सवार लोग वापस लौट रहे थे. चालक अपने आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक कर निकलना चाह […]
अकौना निवासी उपेंद्र कुमार ने बताया कि कांवरियों की कार ट्रक से इतनी जोरदार आवाज के साथ टकरायी कि आसपास के लोगों की नींद टूट गयी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
दुर्घटना के बाद वाहन में सवार सभी कांवरिये दर्द से कराहते मिले. कांवरियों की चीत्कार सुन कर ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए दौड़ पड़े. सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे-पीछे घायलों के साथियों का एक और वाहन आया जो वापस घायलों के साथ अस्पताल पहुंचा. अकौना गांव के बिट्टू कुमार व सुनील कुमार ने घायलों को वाहन से निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. आमस थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.
हालांकि, इस संबंध में थाने को कोई सूचना नहीं दी गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शाह उमैर ने बताया कि सभी घायल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ व जौनपुर के रहनेवाले हैं. इसमें जौनपुर के 65 वर्षीय ज्ञान्ति सिंह व 60 वर्षीय विधा सिंह जबकि आजमगढ़ की 22 वर्षीय अदिति सिंह, 20 वर्षीय वीरू सिंह, 35 वर्षीय प्रतिमा सिंह व 20 वर्षीय धनंजय दूबे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इनमें एक महिला की स्थिति काफी नाजुक है, जबकि दो बुरी तरह घायल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement