28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध मेडिकल में एक और बच्ची ने तोड़ा दम

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे चमकी बुखार (एइएस) के एक और संदिग्ध बच्ची की मौत रविवार को हो गयी. शनिवार को दो नये मरीज भी यहां भर्ती किये गये हैं. रविवार की सुबह वजीरगंज के कुलवीर गांव की रहनेवाली अमृता कुमारी की मौत हो गयी. तत्काल में 11 संदिग्ध बच्चों का […]

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे चमकी बुखार (एइएस) के एक और संदिग्ध बच्ची की मौत रविवार को हो गयी. शनिवार को दो नये मरीज भी यहां भर्ती किये गये हैं. रविवार की सुबह वजीरगंज के कुलवीर गांव की रहनेवाली अमृता कुमारी की मौत हो गयी.

तत्काल में 11 संदिग्ध बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेलागंज एरकी के रहनेवाला कृष कुमार व कोंच के विमलेश कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.
इससे पहले चार जुलाई को डुमरिया के संदीप कुमार, तीन को टनकुप्पा के सागर कुमार, दो जुलाई को बतूरा औरंगाबाद के अमित कुमार की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. अब तक जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को नहीं मिल पायी है.
अब भी अस्पताल के विशेष वार्ड (एइएस-जेइ) में औरंगाबाद के अंबा बिगहा, गोह व गोड़कट्टी के एक-एक, वजीरगंज थाने के महोवत व कुलखीर के एक-एक, शहर के पंचमहल्ला के एक, आमस के ब्रिंदा गांव के एक, खिजरसराय के भरथा के एक, डुमरिया के अंबा के एक, फतेहपुर के दो व शेरघाटी के खंडैल गांव एक मरीज का इलाज किया जा रहा है.
इधर, अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना की टीम रविवार को यहां पहुंच कर चार मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए ले गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
आरएमआरआइ की टीम ने चार संदिग्ध बच्चों का लिया ब्लड सैंपल. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना की टीम ने रविवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंच कर चमकी बुखार(संदिग्ध)से पीड़ित बच्चों का ब्लड सैंपल लिया. चार सदस्यीय टीम ने मगध मेडिकल में अधीक्षक से मुलाकात की और बताया कि पहले जो भी सैंपल भेजे गये, उन्हें भेजने में बहुत देर की गयी. इस कारण जांच में स्पष्ट नहीं हो सकता कि बच्चे कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं.
टीम के सदस्यों ने यहां बताया कि ब्लड सैंपल के रिसर्च इंस्टीट्यूट पहुंचने के बाद जांच रिपोर्ट 24 घंटे में दे दी जाती है. तत्काल मगध मेडिकल में 11 संदिग्ध बीमारी के शिकार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इसमें एक वेंटिलेटर पर है व चार की हालत नाजुक बनी हुई है.
आरएमआरआइ की टीम चार बच्चों का ब्लड सैंपल अपने साथ ले गयी है. इस दौरान टीम में शामिल साइंटिस्ट ने अस्पताल स्टाफ को सुरक्षित ब्लड सैंपल भेजने की भी जानकारी दी. टीम में साइंटिस्ट डॉ (मेजर) मधुकर, डॉ सिरिन, टेक्निशियन अमित कुमार व शोध छात्र मोहम्मद जाहिद अंसारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें