17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : शराब व महुआ के साथ छह गिरफ्तार

गया : आबकारी विभाग की टीम ने देशी-विदेशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि सोमवार की रात डोभी चेकपोस्ट व आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग की गयी. डोभी पुल के नीचे एक बोलेरो से 110 बोतल विदेशी शराब जब्त की […]

गया : आबकारी विभाग की टीम ने देशी-विदेशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि सोमवार की रात डोभी चेकपोस्ट व आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग की गयी. डोभी पुल के नीचे एक बोलेरो से 110 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसमें धंधेबाज हजारीबाग चौपारण के रहनेवाला विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह शेरघाटी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की गयी. शेरघाटी में जीटी रोड पर नमकीन फैक्टरी के पास एक ऑटो से 10 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसमें एक नाबालिग चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शेरघाटी मोरहर नदी ईंट-भट्ठा के पास 50-50 किलो महुआ लदे दो बाइकों को जब्त किया गया. इसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम मगध यूनिवर्सिटी के शेखवाड़ा मोड़ के पास अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लिखे एंबुलेंस से दो केन बियर के साथ दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मटियानी गांव के पास चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 45 बोतल विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें