Advertisement
पूर्व सीएम ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 11वीं पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में की शिरकत
गया : मोक्ष की धरती गया धाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला पितृपक्ष मेला इस वर्ष 23 सितंबर से शुरू हो रहा है. श्रद्धालुओं को इस अव्यवस्था से छुटकारा दिलाने के लिए बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने वर्ष 2011 से पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है. कॉरपोरेशन ने […]
गया : मोक्ष की धरती गया धाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला पितृपक्ष मेला इस वर्ष 23 सितंबर से शुरू हो रहा है. श्रद्धालुओं को इस अव्यवस्था से छुटकारा दिलाने के लिए बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने वर्ष 2011 से पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है. कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक वेबसाइट www.bstdc.gov.in व एक मोबाइल नंबर 9472238017 जारी किया है. इस पर विश्व के किसी कोने से भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का लाभ श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आनेवाले श्रद्धालुओं को आवासन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग की सुविधा पिंडदानियों को कॉरपोरेशन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. ऑनलाइन बुकिंग का लाभ श्रद्धालु आसानी से उठा सकें इसके लिए अलग-अलग कई कोटि के टूर पैकेज कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया गया है. विभागीय जानकारों के अनुसार बीते वर्ष 2017 में कॉरपोरेशन ने कुल तीन तरह के पैकेज जारी किये थे.
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपाेरेशन लिमिटेड के इंचार्ज अफसर गजेंद्र सिंह ने पूछने पर बताया कि पिंडदान से संबंधित 2018 का टूर पैकेज एक-दाे दिन में वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जायेगा.
देश-विदेश से आते हैं पिंडदानी : 17 दिनों तक लगने वाले इस मेले में आने वाले पिंडदानी अलग-अलग 45 वेदियों पर श्राद्धकर्म व पिंडदान कर अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए कर्मकांड करते हैं. इस मेले में देश से ही नहीं, बल्कि विदेश के भी श्रद्धालु आते रहे हैं. मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सेवा भाव से समर्पित होकर सहायता शिविर आयोजित करते रहे हैं.
औसतन बीते कई सालों से इस मेले में देश विदेश के पांच लाख से अधिक श्रद्धालु गया धाम पहुंचकर अपने पूर्वजों की आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए श्राद्ध कर्म व पिंडदान करते आ रहे हैं.इन सभी की व्यवस्था के बाद भी मेला में हजारों लोगों के एक साथ आने से थोड़ी बहुत अव्यवस्था भी होती रही हैं.
टूर पैकेज में आवासन व ट्रांसपाेर्टेशन से लेकर पंडित जी का दक्षिणा तक है शामिल
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को टूर पैकेज के तहत श्राद्ध कर्म से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार इन श्रद्धालुओं को आवासन, भोजन ट्रांसपोर्टेशन,पूजन सामग्री के साथ-साथ पंडित जी का दक्षिणा भी शामिल है.
साथ ही शहर के आसपास के क्षेत्रों में सैर कराने की भी व्यवस्था इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जायेगी. इस वर्ष लग रहे पितृपक्ष मेला के लिए अभी तक टूर पैकेज को कॉरपाेरेशन द्वारा जारी नहीं किया गया है. कॉरपोरेशन ने शुरुआती वर्ष यानी 2011 के पितृपक्ष मेला में 1475 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक का टूर पैकेज श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया था.
टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपाेरेशन का 2017 का टूर पैकेज
टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के वेबसाइट पर डाले गये वर्ष 2017 का टूर पैकेज दिये गये हैं. पैकेज के मुताबिक कॉरपोरेशन पिंडदानियाें के लिए पांच तरह के टूर पैकेज वेबसाइट पर अपलोड किये हैं. पैकेज एक- पटना से पटना ‘एक दिन के लिए’ एक व्यक्ति के लिए 8600 रुपये, दो व्यक्ति के लिए 9,000 व चार व्यक्ति के लिए 16,000 रुपये. पैकेज दाे- पटना-गया बोधगया-राजगीर-नालंदा से पटना के लिए ‘एक रात व दाे दिन के लिए’ एक व्यक्ति के लिए 10,500 रुपये, दाे व्यक्ति के लिए 14,100 रुपये व चार व्यक्ति के लिए 22,000 रुपये, पैकेज तीन-गया से गया ‘एक दिन के लिए’ एक व्यक्ति के लिए 7,000, दाे व्यक्ति के लिए 98,00 व चार व्यक्ति के लिए 13,000 रुपये, पैकेज चार-गया से गया ‘एक रात व दाे दिन के लिए’ एक व्यक्ति के लिए 11,000, दाे व्यक्ति के लिए 15,000 व चार व्यक्ति के लिए 21,500 रुपये व पैकेज पांच- गया-बाेधगया-राजगीर-नालंदा से गया तक ‘एक रात दाे दिन के लिए’ एक व्यक्ति के लिए 11,000, दाे व्यक्ति के लिए 15,000 व चार व्यक्ति के लिए 22,000 रुपये का भुगतान पिंडदानियाें काे कॉरपाेरेशन में जमा करना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement