Advertisement
सावन मिलन समारोह में झूमीं महिलाएं
गया. हरी साड़ियों में नाचती गाती महिलाएं, तो कहीं हाथों में भांति-भांति के डिजाइन की मेहंदी रचवाती महिलाएं. मौका था माहुरी सेवा संस्थान की ओर से रविवार को सावन मिलन समारोह के आयोजन का. माहुरी मंडल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने जम कर आनंद उठाया और सावन का स्वागत किया. […]
गया. हरी साड़ियों में नाचती गाती महिलाएं, तो कहीं हाथों में भांति-भांति के डिजाइन की मेहंदी रचवाती महिलाएं. मौका था माहुरी सेवा संस्थान की ओर से रविवार को सावन मिलन समारोह के आयोजन का. माहुरी मंडल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने जम कर आनंद उठाया और सावन का स्वागत किया.
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत माहुरी सेवा संस्थान मंच की संरक्षक सह वार्ड पार्षद मीना देवी, अध्यक्ष मंजू तरवे, सीमा नवदिया, हेमलता देवी, सुनदा देवी, निशा भदानी आदि ने दीप जला कर किया. मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में भगवान भाेले शंकर के कई नामों को हाथों में सजाना था. इस प्रतियोगिता की प्रथम विजेता मृणाल, द्वितीय विजेता श्रुति कुमारी व तृतीय विजेता रितु कुमारी बनीं.
इसके बाद भगवान शंकर का सबसे ज्यादा नाम लिखने की प्रतियोगिता हुई. इसके लिए महिलाओं को कागजों पर आदि शंकर के नामों को लिखना था. इस प्रतियाेगिता में प्रथम उषा देवी, द्वितीय रेणु सारिका देवी व तृतीय विजेता गया देवी बनीं. सभी विजेताओं को संस्थान की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement