Advertisement
बोधगया को नगर पर्षद बनाने का प्रस्ताव
बोधगया : बोधगया नगर पंचायत को अब नगर पर्षद बनाने की मांग उठने लगी है. इसे देखते हुए बुधवार को नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने इसका प्रस्ताव पारित कर बोधगया नगर पंचायत को नगर पर्षद बनाने की मांग की है. इस प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. बताया गया कि बोधगया नगर […]
बोधगया : बोधगया नगर पंचायत को अब नगर पर्षद बनाने की मांग उठने लगी है. इसे देखते हुए बुधवार को नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने इसका प्रस्ताव पारित कर बोधगया नगर पंचायत को नगर पर्षद बनाने की मांग की है. इस प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. बताया गया कि बोधगया नगर पंचायत के सभी 19 वार्डों की आबादी 40 हजार से पार कर चुकी है.
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि बोधगया के विभिन्न वार्डों से एकत्रित कचरे से तैयार किये जा रहे कंपोस्ट को अब बाजार में बिक्री करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये. हालांकि, फिलहाल कंपोस्ट की कीमत कम मिलने की उम्मीद है, पर इसे प्रायोगिक तौर पर लांच किया जा रहा है. बैठक में कचरा प्रबंधन के साथ-साथ हजयात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर की जा रही साफ-सफाई के बाद आगामी पितृपक्ष मेले के दौरान भी बेहतर ढंग से सफाई का काम कराने का निर्णय लिया गया.
बोधगया को आधुनिक शहर का रूप देने के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विमर्श किया गया. वार्ड क्षेत्र के लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने व विकास मित्रों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में तबादला किये जाने पर भी सहमति बनी है. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बेलमंती देवी ने की. बैठक में उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, सदस्य रामसेवक सिंह, अनिता देवी, चंदेश्वर यादव व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement