33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी व ब्रजेश की संपति होगी कुर्क

गया: शहर के एपी कॉलोनी (मकान नंबर-343) में रहनेवाले पेशकार प्रमोद सिंह के बेटे राजा सिंह की हत्याकांड के आरोपितों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित रामपुर थाने के शास्त्री नगर मुहल्ले के रोड नंबर-एक के रहनेवाले रामस्वरूप यादव के बेटे योगी यादव और रोड नंबर-छह के […]

गया: शहर के एपी कॉलोनी (मकान नंबर-343) में रहनेवाले पेशकार प्रमोद सिंह के बेटे राजा सिंह की हत्याकांड के आरोपितों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित रामपुर थाने के शास्त्री नगर मुहल्ले के रोड नंबर-एक के रहनेवाले रामस्वरूप यादव के बेटे योगी यादव और रोड नंबर-छह के रहनेवाले बच्चू प्रसाद के बेटे ब्रजेश कुमार उर्फ ब्रजेश दयाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, दोनों नहीं मिले. अब दोनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने के लिए रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने कोर्ट में सोमवार को आवेदन दिया है.

ब्रजेश के पैतृक गांव में भी छापेमारी
रामपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि ब्रजेश मूल रूप से शेखपुरा जिले के बरबीघा थाने के बड़ी इसमाइलपुर गांव का रहनेवाला है. रामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर नथुनी पासवान की टीम ने ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी की.

लेकिन, ब्रजेश नहीं मिला. गया व बोधगया स्थित ब्रजेश के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी है. उधर, योगी यादव के पैतृक गांव मगध मेडिकल थाने गोपी बिगहा, शास्त्रीनगर स्थित घर व उसके ससुराल में छापेमारी की गयी. दोनों की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. कोर्ट से आदेश मिलते ही इन दोनों की संपत्ति को कुर्क कर लिया जायेगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि चंदौती थाने की पुलिस द्वारा राजा सिंह के शव से बरामद किये गये कपड़ों की जांच के लिए पटना स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा जायेगा. पुलिस की योजना है कि हत्या के आरोपितों के विरुद्ध हर प्रकार का सबूत पुलिस के पास हो, ताकि उसे कोर्ट में पेश किया जा सके.

गौरतलब है कि 14 जनवरी की रात कारोबार में पार्टनर योगी यादव व ब्रजेश यादव द्वारा राजा सिंह का अपहरण उसके घर से बुला कर लिया गया था. दोनों ने पवन यादव के साथ मिल कर राजा की हत्या कर दी और शव को चंदौती थाने के एफसीआइ के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया था. राजा की पत्नी किरण सिंह ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के 100 दिनों के बाद सिटी एसपी चंदन कुशवाहा द्वारा गठित एसआइटी ने एक आरोपित मगध मेडिकल थाने के गोपी बिगहा के रहनेवाले छोटे लाल यादव के बेटे पवन यादव को गिरफ्तार किया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें