17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा खतरे के निशान से महज डेढ़ फुट नीचे, धीरे-धीरे दानापुर के निचले इलाके में घुस रहा पानी, दहशत में लोग

गंगा में आये उफान से दानापुर दियारे के निचले इलाके तो सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी घुस गया है. अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ रहा है. खतरे के निशान से मात्र डेढ़ फुट नीचे गंगा का जलस्तर बह रहा है.

दानापुर. गंगा में आये उफान से दानापुर दियारे के निचले इलाके तो सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी घुस गया है. अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ रहा है. खतरे के निशान से मात्र डेढ़ फुट नीचे गंगा का जलस्तर बह रहा है. एक ओर जहां गंगा नदी में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण दियारे के गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक , पुरानी पानापुर , पतलापुर व मानस पंचायत की करीब दो लाख आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

देवनानाला पर गंगा जलस्तर 165.60 फुट रिकॉर्ड

दियारा के कासीमचक पंचायत के हरशामचक, पुरानी पानापुर समेत कई गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर जाने लगा है. वही शुक्रवार की शाम को देवनानाला पर गंगा जलस्तर 165.60 फुट रिकॉर्ड किया गया. जबकि खतरे का निशान 167 फुट है. गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से मात्र डेढ़ फुट दूर होने के बावजूद दियारे के नीचले इलाकों में गंगा का पानी घुसा गया है. नाव के अलावा ग्रामीणों के पास आवाजाही का कोई साधन नही है. लेकिन प्रशासन मदद के मामले में सुस्त पड़ा है. दियारे के तटीय इलाकों में हालात खराब होते जा रहे है.

दियारे में सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन नहीं

प्रशासन की ओर से अभी तक दियारे में सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन नही चलाया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. कार्यपालक अभियंता मो नासिर ने बताया कि गंगा का जलस्तर धीरे -धीरे वृद्धि हो रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में करीब पौने फुट तक जलस्तर में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद, बनारस व बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि हो रहा है. और वृद्धि होने का संभावना है.

सोन नदी का जलस्तर वृद्धि

इंद्रपुरी में सोन नदी का जलस्तर वृद्धि हो रहा है. पूर्व जिला पर्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव व मुखिया दिनेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री , आपदा प्रबंधन मंत्री, डीएम व एसडीओ से गंगा में सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि गंगा के उफान से दियारे के निचले इलाकों में पानी घुसा गया है. सीओ अमृत राज बंधु ने बताया कि खतरे के निशान से नीचे बह रहा है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रहा है.

गंगा के उफान व तेज धारा से गंगहरा में कटाव शुरू

दानापुर. दियारे के गंगहरा में गंगा के उफान व तेज धारा से कटाव होने लगा है, जिससे लोग डर सहमे हुए हैं. लोगों ने बताया कि गंगा के उफान से कटाव होने लगा है. शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर दियारे के पानापुर व गंगहरा में कटाव का विभाग के सहायक अभियंता अशफाक आलम, ई राजेश कुमार व कनीय अभियंता संजय कुमार ने दियारे में हो रही कटाव का जायजा लिया और कार्यपालक अभियंता को कटाव की जानकारी दी गयी है. साथ ही फक्कर घाट पर कटाव का जायजा लेते हुए मरम्मत करने का आदेश दिये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें