9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की सड़कों पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, जानें कितना बदल रहा है आपका शहर

Ganga Expressway गंगा पाथवे, पुलिस कार्यालय, डाक बंग्ला चौराहा समेत कुल 70 स्थानों पर 170 कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय से हो रही है.

पटना की सड़कों की अत्याधुनिक कैमरों से निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर कैमरा लगाने और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. सबसे पहले गंगा पाथवे, पुलिस कार्यालय, डाक बंग्ला चौराहा समेत कुल 70 स्थानों पर 170 कैमरे लगाए गए हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय से इसकी निगरानी की जायेगी.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अंतर्गत शहर भर में चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक कैमरों को सगाने एवं ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य चल रहा है. इसको तहत 220 किलोमीटर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जाना है. जिसमें से 20 किलोमीटर का क्षेत्र कवर कर लिया गया है. सभी कैमरों से प्राप्त फीड को करीब 11पीबी क्षमता की स्टोरेज में सुरक्षित रखा जा रहा है.

इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय परिसर में अवस्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन के पहले तल्ले पर सर्वर रूम का कार्य भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. वहीं दूसरे तल एवं तीसरे तल पर विभिन्न सेवाओं की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है. डायल-100, ई-गवर्नेंस समेत विभिन्न सेवाओं की मॉनिटरिंग परियोजना के अंतर्गत बिहार पुलिस की डायल-100 सेवा को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ इंटीग्रेड कर पूर्व से लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है.

साथ ही शहरभर में कचरा उठाव एवं पटना नगर निगम की सभी ई-गवर्नेंस सेवाओं को भी डाटा सेंटर के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है. जैसे-जैसे कैमरों और ऑप्टिकल फाइबर लगाने का कार्य पूर्ण होता जाएगा, वैसे-वैसे उनके फीड की मॉनिटरिंग का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. परियोजना के अंतर्गत सीसीटीवी, रेड लाइट वायलेशन सिस्टम, एडैप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन हेतु कैमरे लगाए जाएंगे.

परियोजना के अंतर्गत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. वर्तमान में पुलिस कार्यालय, गंगा पाथवे, डाक बंग्ला चौराहा पर ईसीबी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं. आपदा, आपात, एक्सिडेंट आदि की परिस्थिति में आम नागरिक इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनहित में सूचना प्रसारित की जाएगी. साथ ही विभिन्न स्थानों पर वैरियबल साइन बोर्ड एवं इनवॉयरमेंटल सेंसर्स भी लगाए जाएंगे. वहीं, पुलिस कार्यालय परिसर, जेपी गोलंबर और डाकबंग्ला चौराहा पर अत्याधुनिक इंवायरमेंट सेंसर्स लगाए गए हैं जिससे Co2, So2, 03, वर्षा आदि से संबंधित जानकारी डिसप्ले की जाएगी. परियोजना के अंतर्गत कुल 5 सेंसर्स लगाए जाने हैं.

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से परियोजना के सभी स्टेकहोल्डर्स-मीडिया, छात्र, इंडस्ट्री एक्पर्ट आदि को परियोजना के सभी घटकों का डेमो दिया जा रहा है. इसी के अंतर्गत गुरुवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के छात्रों को डाटा सेंटर का टूर और डेमो दिया गया. साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया और उनका फीडबैक भी लिया गया. परियोजना के अंतर्गत शहर में पूर्व से लगाए गए कैमरों के फीड की मॉनिटरिंग माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा दिसंबर 2021 को परियोजना का शिलान्यास किया गया. परियोजना को 15 महीने के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है. परियोजना पर 211 करोड़ रुपया खर्च होगा।

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel