14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो रेल स्टेशन के लिए नये सिरे से आये प्रस्ताव, आकाशवाणी, पीयू और पीएमसीएच के पास बनेगा मेट्रो स्टेशन

पटना मेट्रो रेल स्टेशन के लिए नये सिरे से आये प्रस्ताव के अनुसार जमीन अधिग्रहण होगा. जिलाधिकारी स्तर पर हुई समीक्षा के बाद बताया गया कि पटना मेट्रो रेल स्टेशन निर्माण में कुल 07 मौजा में 3.6041 एकड़ भूमि का प्रस्ताव मिला था.

पटना. पटना मेट्रो रेल स्टेशन के लिए नये सिरे से आये प्रस्ताव के अनुसार जमीन अधिग्रहण होगा. जिलाधिकारी स्तर पर हुई समीक्षा के बाद बताया गया कि पटना मेट्रो रेल स्टेशन निर्माण में कुल 07 मौजा में 3.6041 एकड़ भूमि का प्रस्ताव मिला था. प्रस्ताव में गड़बड़ी रहने के कारण अब कुल चार मौजे की जमीन का अधिग्रहण होगा.

नये अनुरोध के अनुसार पहाड़ी मौजा में रकबा 2.1866 एकड़ भूमि और आकाशवाणी, पटना यूनिवर्सिटी और पीएमसीएच के पास जमीन का अधिग्रहण होगा. वहीं, समीक्षा बैठक में बताया गया कि पटना मेट्रो रेल डिपो के लिए 76.645 एकड़ भूमि के अर्जन का प्रस्ताव है. आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया है.

करबिहिया में दो भवन टूटेंगे

पटना जंक्शन में करबिगहिया फ्लाइओवर परियोजना में दो बिल्डिंग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पटना सदर के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.

वहीं कारगिल चौक वाया पीएमसीएच फ्लाइओवर निर्माण के लिए विभिन्न संस्थानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. इसमें पीएमसीएच से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है, जबकि खुदाबख्श लाइब्रेरी से एनओसी नहीं मिला है.

एसएसबी के लिए 73.3750 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

सीमा सुरक्षा बल के लिए पटना जिले में पतुत मौजा में रकबा 73.3750 एकड़ भूमि का अर्जन किया जा रहा है. जमीन दर और प्रस्ताव तैयार करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं.

वहीं, बिहटा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव निर्माण में कुल 02 मौजा में 126.4075 एकड़ भूमि का अर्जन किया गया है. परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 258 करोड़ है. अब तक कुल 1461 रैयतों के बीच 119.54 एकड़ भूमि की मुआवजा राशि दी गयी है.

प्रोजेक्टों की समीक्षा

डीएम की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर पटना जिले के कई प्रोजेक्टों की समीक्षा की गयी है. इसमें बताया गया कि पुनपुन नासोपुर पहुंच पथ निर्माण में तीन मौजा-सुपहौली, पोआव, देवरा में लीज नीति के तहत जमीन ली गयी है.

छह सदस्यीय समिति से स्थल जांच कराकर जमीन का दर और मुआवजा भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा नेऊरा दनियावां रेललाइन, बाढ़ से बख्तियारपुर तीसरी लाइन, फतुहा में एसटीपी प्रोजेक्ट आदि की समीक्षा की गयी.

बिछेंगे पाइप

गंगा जल उद्वह योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम जनवरी 2022 से शुरू होगा. पटना जिले में 23.67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है. गंगा पर सबलपुर में ग्रीन फील्ड छह लेन पुल निर्माण, मीठापुर फ्लाइओवर का पुनपुन लेन तक निर्माण, मीठापुर से महुली एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में जमीन अधिग्रहण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये गये.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें