18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Five Star Hotel in Patna: पटना में खुलेंगे तीन फाइव स्टार होटल, ताज से लेकर रेडिसन तक ने दिखाई दिलचस्पी

ये पांच सितारा होटल पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर, इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुराना होटल पाटलिपुत्र को तोड़कर और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस की जमीन पर बनाये जाने हैं.

राज्य सरकार की राजधानी पटना में तीन फाइव स्टार होटल पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप (पीपीपी) मोड में बनाने की योजना है, लेकिन लीज अवधि कम होने के कारण होटल के लिए निवेशक आगे नहीं आ रहे हैं. अब सरकार लीज अवधि 45 साल से बढ़ाकर 99 साल करने पर विचार कर सकी है. ये पांच सितारा होटल पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर, इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुराना होटल पाटलिपुत्र को तोड़कर और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस की जमीन पर बनाये जाने हैं. होटल के टेंडर के लिए नियम कानून और शर्त निर्धारण की जिम्मेदारी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्राधिकरण (आइडीए) को दी गयी है.जल्द ही इसके लिये ग्लोबल टेंडर निकलेगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

Also Read: Bihar Politics: सियासी कोहरे के बीच आरजेडी के महारथी तैयार, संभावित सीटों पर पार्टी नये चेहरों पर खेलेगा दांव
पीपीपी मोड पर बनाये जायेंगे होटल

गुरुवार को कई बड़े होटल समूह के प्रतिनिधियों के साथ फाइव स्टार होटल को लेकर पर्यटन विभाग की बैठक हुई थी. पटना में पीपीपी मोड में फाइव स्टार बनवाना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक में ताज, रेडिशन, अंबूजा और मेफेयर जैसे बड़े होटल समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें प्रतिनिधियों ने लीज अवधि 45 साल से बढ़ाकर 99 साल करने का सुझाव दिया. सूत्रों का कहना है कि पर्यटन विभाग ने सुझाव पर गंभीरता से विचार करने आश्वासन दिया है. विभाग इस मुद्दे को सरकार के सामने रखेगा.

सुल्तान पैलेस के पास बनेगा 12 मंजिला फाइव स्टार होटल

आर ब्लॉक स्थित सुल्तान पैलेस की जगह पर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनाने की योजना है. करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में करीब 400 कमरे होंगे. इनमें 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो-दो कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक्वेट और रेस्तरां होंगे. उल्लेखनीय है कि पटना के प्रसिद्ध बैरिस्टर सर सुल्तान अहमद द्वारा 1922 में सुल्तान पैलेस बनाया गया था.

होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर बनाया जायेगा अलीशान होटल

आयकर गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले होटल में 175 कमरे होंगे. इनमें 15 से 20 सिंगल बेडरूम, 140 से 160 डबल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट, एग्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां, स्पा आदि होंगे.

बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनेगा 22 मंजिला होटल

राजधानी के गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनने वाला फाइव स्टार होटल पटना का सबसे ऊंचा भवन होगा. यहां कम से कम 22 मंजिला भवन बनाने की योजना है. करीब 3.5 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस होटल में 500 कमरे होंगे. इनमें 160-160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम, 72 फैमिली डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूइट, 10 एग्जीक्यूटिव सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel