12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा में लूटपाट के दौरान फायरिंग, ड्राइवर को मारी बैक टू बैक तीन गोलियां

बिहार में बेखौफ हो चुके लुटेरों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सहरसा. बिहार में बेखौफ हो चुके लुटेरों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पुल के पास की है.

लुटेरों ने उसे तीन गोलियां मारी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात बनमा-सुगमा पथ के सहुरिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घायल ड्राइवर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. लुटेरों ने उसे तीन गोलियां मारी हैं.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली

जख्मी पिकअप ड्राइवर की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी मंटू साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंटू साह अपने भाई के साथ पिकअप लेकर खगड़िया के कंजरी गांव कुछ सामान लाने जा रहा था. जैसे ही सहुरिया पुल के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को रोक दिया और लूटपाट करने लगे. मंटू ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel