21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में पत्नी ने ऑफिस में घुसकर इंजीनियर को चप्पलों से पीटा, बाहर लाठी-डंडों से धुना, जानें पूरा मामला

औरंगाबाद में शनिवार को एक पति-पत्नी का झगड़ा चर्चा का विषय बना रहा. यहां एक पत्नी ने अपने इंजीनियर पति के ऑफिस पहुंच कर उसकी चप्पलों से धुनाई कर दी. वहीं पत्नी ने इंजीनियर का अवैध संबंध एक महिला सहकर्मी के साथ होने का आरोप लगाया.

बिहार के औरंगाबाद में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएइओ) के कार्यपालक अभियंता विनोद रंजन की उनकी ही पत्नी ने चैंबर में घुसकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पत्नी से पीटने के बाद जब विनोद चैंबर से बाहर भागे तो पत्नी ने वहां भी प्लास्टिक के पाइप व लाठी से उनकी पिटाई कर दी. बड़ी बात तो यह है कि यह घटना सन्नाटे में नहीं, बल्कि सरेआम हुई है. पत्नी की पिटाई से आहत कार्यपालक अभियंता जैसे-तैसे वहां भागने में कामयाब हुए. हालांकि, जाते-जाते उन्होंने अपनी पत्नी को धमकी दी कि वह उसे देख लेंगे. जिस वक्त पत्नी से वह पिट रहे थे, उस वक्त एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी भी वहां मौके पर मौजूद थी. यह पूरी घटना दानी बिगहा स्थित एलएइओ कार्यालय व परिसर में घटित हुई है.

बेटी और पत्नी ने इंजीनियर के खिलाफ दिया आवेदन

इस घटना के बाद कार्यपालक अभियंता की पत्नी और बेटी सृष्टि कुमारी समाहरणालय पहुंची जहां उन्होंने एसपी को आवेदन दिया. एसपी को दिये आवेदन में इंजीनियर की बेटी सृष्टि ने कहा है कि उसकी मां और वह खुद प्रताड़ना की शिकार है. उसके पिता विनोद कुमार रंजन औरंगाबाद में पोस्टेड हैं. पिछले दो साल से मां, छोटे भाई और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. सृष्टि ने बताया कि उसके पिता अभद्र व्यवहार भी करते हैं. खर्च भी रोक कर रखा है. साथ ही प्रतिदिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं.

पिता का महिला सहकर्मी से अवैध संबंध होने का आरोप बेटी ने लगाया

बेटी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पिता का उनके ही विभाग की एक महिला सहकर्मी से अवैध संबंध है. उक्त महिला ने भी कई बार फोन कर घर से निकालने की धमकी दी है. बेटी ने यह भी कहा है कि वह एमबीबीएस फाइनल इयर की छात्रा है और मगध मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही है. उसकी पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के रहन-सहन का खर्च उसके पिता ने पूरी तरह रोक दिया है. कई जगह गुहार लगायी, लेकिन कहीं से कोई भी सुनवाई नहीं हुई.

Undefined
औरंगाबाद में पत्नी ने ऑफिस में घुसकर इंजीनियर को चप्पलों से पीटा, बाहर लाठी-डंडों से धुना, जानें पूरा मामला 2

सात माह से मायके में हूं, गुहार लगाती हूं तो पैसों के दम पर पैरवी करा लेता है

कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार रंजन की पत्नी स्मृता रंजन ने भी अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि उसके पति का डेढ़ वर्ष से विभाग के ही एक महिला सहकर्मी से अवैध संबंध है. पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से पति से अलग रह रही हूं. सात माह से मायके में रह रही हूं. जब कभी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाती हूं, तो पैसों के दम पर उसका पति पैरवी करा लेता है. एक बेटा और एक बेटी के साथ जैसे- तैसे जीवन बसर कर रही हूं. सारा पैसा पति उड़ा देता है. अब किसके पास गुहार लगाऊं.

घर की बात है, घर में होगी

कार्यालय के बाहर जब पत्नी कार्यपालक अभियंता विनोद रंजन की पिटाई कर रही थी तो उस वक्त एक व्यक्ति ने विनोद रंजन के शर्ट का कॉलर पकड़ रखा था, जबकि पत्नी कभी चप्पल, तो कभी हाथ, कभी पाइप से तो कभी लाठी से उनकी पिटाई कर रही थी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने धौंस भी दिखायी. जब कोई चारा नहीं चला, तो शांत भाव से कहा कि घर की बात है घर में होगी. यहां झगड़ा ठीक नहीं है. लाख सफाई देते रहे, लेकिन उनकी दुर्गति होती रही. गनीमत रही कि हाथ छुड़ाकर जैसे-तैसे विनोद भागने में सफल हो गये. अन्यथा उन्हें अस्पताल ही जाना पड़ता.

Also Read: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लड़की ने रचा अपहरण का झूठा ड्रामा, पटना पुलिस पहुंची पंजाब तो हुआ खुलासा

कड़े रुख की वजह से थे चर्चा में, अब पिटाई की चर्चा आम

कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार रंजन हाल ही में एलएइओ विभाग में पदस्थापित हुए. पदस्थापना के बाद वह अपने कड़े व्यवहार के लिए सुर्खियों में आ गये. ठेकेदारों में चर्चा चल उठी कि बहुत कड़ा व्यक्ति है. कई ठेकेदारों को उन्होंने फटकार भी लगायी. अब इस घटना के बाद उनकी ही चर्चा हो रही है. हालांकि, मारपीट की घटना से संबंधित विनोद कुमार रंजन से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल उनकी पत्नी के पास था. ऐसे में उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Also Read: राजद को कार्यालय विस्तार के लिए दो साल के इंतजार के बाद मिली जमीन, जायजा लेने पहुंचे तेजस्वी यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें