12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar news: भागलपुर में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति पर पड़ा असर, परेशान रहे शहरवासी

भागलपुर शहर में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा. बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में लाइनों में फॉल्ट व अन्य तकनीकी दिक्कतों से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. जगह-जगह तार टूटकर गिरने से भी आपूर्ति प्रभावित हुई.

भागलपुर: शहर में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा. बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में लाइनों में फॉल्ट व अन्य तकनीकी दिक्कतों से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. जगह-जगह तार टूटकर गिरने से भी आपूर्ति प्रभावित हुई. मेन लाइन के ट्रिप करने से पावर सब स्टेशनों की बिजली भी आती-जाती रही.

केबी लाल रोड में तार गिरने से मची अफरातफरी

नाथनगर के केबी लाल रोड में शाम चार बजे के करीब तार टूटकर गिर गया. इससे अफरातफरी मच गयी. करंट से बचने के लिए लोगों को भागना पड़ा. सूचना मिलने के काफी देर बाद लाइनमैन की टीम पहुंची, तो शाम सात बजे के करीब तार जोड़ा गया. तातारपुर फीडर भी घंटों बंद रहा. फीडर से जुड़ा तार टूट कर गिर गया था.

मायागंज पावर सब स्टेशन की बिजली फेल

मायागंज पावर सब स्टेशन की भी बिजली दिन के तीन बजे के करीब फेल हो गयी थी. सबौर ग्रिड से बिजली नहीं मिलने लगा था. इस कारण चार फीडर मायागंज, बीएमसीएच आदमपुर व हॉस्पटल से आपूर्ति शून्य रही. शाम पांच बजे के करीब पावर सब स्टेशन को बिजली मिली, तो आपूर्ति बाहल हो सकी. इधर आपूर्ति बहाल होते ही मायागंज फीडर की लाइन अर्थ फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन हो गया. इसे ठीक करने में भी काफी वक्त लगा. कुल मिला लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel