11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव और मीसा भारती से लैंड फॉर जॉब मामले में सात घंटे ED-CBI ने की पूछताछ, राबड़ी देवी ने कहा…

Land for Job मामले में सीबीआइ के द्वारा तेजस्वी यादव और ईडी के द्वारा मीसा भारती से शनिवार को पूछताछ की गयी. मामले में दोनों से करीब सात घंटों तक पूछताछ की गयी. हालांकि, दोनों को लंच ब्रेक के दौरान अपने घर खाना खाने जाने दिया गया था. उसके बाद दूसरे दौर की पूछताछ की गयी.

Land for Job मामले में सीबीआइ के द्वारा तेजस्वी यादव और ईडी के द्वारा मीसा भारती से शनिवार को पूछताछ की गयी. मामले में दोनों से करीब सात घंटों तक पूछताछ की गयी. हालांकि, दोनों को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया. इस दौरान वो अपने घर जाकर खाना खा सकते थे. उसके बाद दूसरे दौर की पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि तेजस्वी पूछताछ खत्म होने के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने चले गए. बता दें कि तेजस्वी यादव से पूछताछ का तीन बार समन जारी हुआ था. मगर अलग-अलग कारणों से वो पूछताछ के लिए नहीं गए. उन्होंने पिछली बुधवार को सीबीआइ के द्वारा जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी. मगर वहां उन्हें झटका मिल गया था.

कोर्ट के न्याय पर भरोसा: राबड़ी देवी

लालू परिवार पर कसते ईडी और सीबीआइ के शिकंजे के बीच शनिवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार और न्यायालय के नियम को मानना है. हमलोग कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. फिलहाल मेरी बहू बीमार है. वो अस्पताल में भर्ती है इसलिए अभी उससे मिलने जा रही हूं. बता दें कि लालू यादव के परिवार को दिल्ली के एक अदालत ने बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी थी. हालांकि, इसके बाद भी मामले में आज ईडी ने पूछताछ की है.

Also Read: ‘कांग्रेस ने भी तब यही किया..’, तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI एक्शन पर अखिलेश यादव का अलग स्टैंड
आज की पूछताछ पूरी हो गयी, ज्यादा नहीं बोलना: मीसा

ED मुख्यालय में सीबीआइ की पूछताछ के लिए राज्यसभा सांसद मीसा भारती सुबह पहुंच गयी थी. पहले राउंड की पूछताछ के बाद उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया. इसके बाद दूसरे राउंड की पूछताछ की गयी. दूसरे राउंड की पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि आज की पूछताछ पूरी हो गयी है. मामले में अभी कुछ ज्यादा बोलना नहीं है. जांच प्रक्रिया चल रही है. आज जो सवाल पूछा गया उसका हमने जवाब दिया है. आगे जब भी हमें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जांच एजेंसी को सहयोग करते हुए अवश्य आऊंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel