9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कांग्रेस ने भी तब यही किया..’, तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI एक्शन पर अखिलेश यादव का अलग स्टैंड

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीबीआई पूछताछ कर रही है. इधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस तक को लपेट लिया. जानिए क्या बोले..

जमीन के बदले नौकरी मामले में फंसे लालू परिवार के लिए शनिवार का दिन अग्निपरीक्षा का रहा. एक तरफ जहां सीबीआई के मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ की गयी वहीं दूसरी तरफ ईडी ने लालू यादव की बड़ी बेटी सह राजद सांसद मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया. इस बीच अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जबकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी लपेट लिया.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लालू परिवार के ऊपर हो रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज तेजस्वी यादव के साथ जो हो रहा है वो पुरानी रीत है. क्षेत्रिय पार्टियों को टारगेट करना और अपमानित करने वाला व्यवहार हमेसा होता रहा है. अगर आप रिजनल पार्टी के लीडर हैं तो आपको नेशनल पार्टी हमेसा अपमानित करती हैं. पहले यही काम कांग्रेस करती थी और अब ये भाजपा कर रही है.

वहीं तेजस्वी यादव से पूछताछ पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसे लेकर अदालत का रूख हमलोगों ने किया है. ये मामला कई साल पूराना है. 2014 में इसे सीबीआई ने बंद कर दिया था. अब अचानक सीबीआई को कहां से दिव्य ज्ञान आ गया. जनता सबकुछ देख रही है और जनता ही सब फैसला करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel