13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआईए के इनपुट के बाद हकरत में आया पूर्वी चम्पारण प्रशासन, नकली नोट के तस्कर को किया गिरफ्तार

Fake currency -Motihari news : नकली नोट के वांछित तस्कर सुधीर कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित कोरैया वार्ड नंबर-10 का रहने वाला सुधीर एनआईए के टारगेट पर था. देश भर में नकली नोट के तस्करी में उसकी संलिप्त होने के के बाद उसपर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पूर्वी चम्पारण . नकली नोट के वांछित तस्कर सुधीर कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित कोरैया वार्ड नंबर-10 का रहने वाला सुधीर कुशवाहा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के टारगेट पर था. एनआईए ने देश भर में नकली नोट के तस्करी में उसके संलिप्त होने के प्रमाण के बाद उसपर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि सुधीर झरोखर से घोड़ासहन और मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहा है. इस सूचना के बाद मोतिहारी पुलिस की टीम सक्रिय होकर उसका पीछा किया और उसके हर गतिविधि पर नजर बनाये रखा. आखिर में मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया.

सुधीर नेपाल के वीरगंज में रहकर नकली नोट का रैकेट चला रहा था

बताया जा रहा है कि पूर्वी चम्पारण जिले के झरोखर गांव निवासी सुधीर कुशवाहा नेपाल के वीरगंज में रहकर नकली नोट का रैकेट चला रहा था. इसके पूर्व सुधीर को नेपाल के बारा जिला में दो नेपाली नागरिको के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब नेपाल पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 77 हजार 300 रुपये भारतीय फेक करेंसी और 15 लाख 39 हजार 600 नेपाली रुपये बरामद किये गये थे. देश के कई हिस्सो मे भी नकली नोट के कारोबार में इसके संलिप्त होने के प्रमाण मिलने के बाद एनआईए की टीम को तस्कर सुधीर कुशवाहा को तलाश रही थी.

एनआईए ने वर्ष 2015 में सुधीर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. एनआईए ने केस नंबर आरसी 15 /2015 में फरार चल रहे तस्कर सुधीर कुशवाहा के ऊपर आइपीसी की धारा 419,420, 489, 489 के तहत कई संगीन मामला दर्ज किया था. जिसमें ये लगातार फरार चल रहा था. एनआईए ने सुधीर के घर पर 12 नवंबर 2019 को इश्तेहार चस्पा किया था. इसके साथ ही उस पर दो लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि सुधीर की गिरफ्तारी के बाद नकली नोट के कारोबार से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel