14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे में धुत सेना के जवान ने ट्रेन में महिला पुलिस का किया पीछा, हथियार छीनने लगा तो भिड़ी, और फिर…

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. एएसआई जितेंद्र कुमार ने नशे में धुत यात्री को दबोच लिया. नशे में धुत सेना का जवान बताया जा रहा है. उसे हाजीपुर जीआरपी के हवाले किया गया है.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के पास अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक यात्री ने स्कॉर्ट कर रही महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. जब महिला पुलिसकर्मी ने विरोध किया, तो उसका हथियार छीनने का प्रयास किया. उसका मैगजीन भी छीनने लगा.

यह देख महिला पुलिसकर्मी उससे भीड़ गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों में डर से चीख पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. एएसआई जितेंद्र कुमार ने नशे में धुत यात्री को दबोच लिया. नशे में धुत सेना का जवान बताया जा रहा है. उसे हाजीपुर जीआरपी के हवाले किया गया है.

जानकारी के अनुसार बी 1 बोगी के 35 नंबर सीट पर युवक यात्रा कर रहा था. वह सीट पर बैठ कर शराब का सेवन कर रहा था. महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बोगी में गश्त कर रही थी. इसी बीच, वह पुलिसकर्मी को देखकर उसके पीछे पीछे जाने लगा.

पुलिसकर्मी को शक हुआ कि शराब की बदबू आ रही है तो उसने पूछताछ की. इसी में वह बकझक करने लगा. विरोध करने पर उसने हथियार छीनने का प्रयास किया. महिला पुलिसकर्मी उससे भीड़ गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों में डर से चीख पुकार मच गयी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से युवक की गिरफ्तारी हुई. मामले को लेकर जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी हुई है. वह शराब के नशे में था. उसने महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel