23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के एटीएम में कैश डालने पहुंची थी वैन, कंपनी का चालक डेढ़ करोड़ लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही पड़ताल

आलमगंज पुलिस ने कैश वैन की खोज शुरू की तो गाड़ी एनएमसीएच मार्ग में नशा मुक्ति केंद्र के समीप मिला. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दो एटीएम में लोडिंग बाकी थी, जबकि तीन एटीएम से रुपये संग्रह किया गया था.

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी डंका इमली मुहल्ला के पास सोमवार को आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम में पैसा जमा करने वाली कंपनी सिक्योर वैल्यू इंडिया के कैश वैन का चालक रुपये डेढ़ करोड़ अधिक रुपये लेकर गायब हो गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम इसकी छानबीन कर रही है. कैश वैन को जब्त करने के साथ ही चार कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दो एटीएम में डाले जाने थे रुपये

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्टेट प्रबंधक सर्वेश कुमार, प्रबंधक चंदन कुमार, कंपनी के ऑडिटर प्रमुख रवि राय और प्रणव ने बताया कि अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित गीता मैन्शन स्थित कंपनी से सिक्योर वैल्यू कपंनी का केश वैन एटीएम में रुपये डालने निकला था. तीन एटीएम में रुपये डाले जाने थे. शाम चार बजे डंका इमली के पास स्थित आइसीआइसीआइ की एटीएम में पैसा जमा करने के लिए कैश वैन पहुंचा. वहां कंपनी के कर्मी सासेनू कुमार और दिलीप कुमार, गनमैन सुभाष यादव और ऑडिटर अमरेश कुमार सिंह एटीएम में रुपये डालने के लिए घुसे. इसी बीच में जहानाबाद निवासी चालक सूरज कुमार गाड़ी लेकर वहां से भाग गया. एटीएम में रुपये लोड कर कर्मी जब वापस लौटे, तब कैश वैन वहां पर नहीं था. उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद कर्मियों ने इसकी सूचना कंपनी और आलमगंज थाना को दी.

एनएमसीएच रोड में मिला कैश वैन

सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई आलमगंज पुलिस ने कैश वैन की खोज शुरू की तो गाड़ी एनएमसीएच मार्ग में नशा मुक्ति केंद्र के समीप मिला. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दो एटीएम में लोडिंग बाकी थी, जबकि तीन एटीएम से रुपये संग्रह किया गया था.

Also Read: मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलपति व अधिकारियों को छात्रों ने चार घंटे तक बनाया बंधक, जानें हंगामे का कारण
डेढ़ वर्षों से काम कर रहा था चालक

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जहानाबाद के घोसी थाना के दौलतपुर निवासी कैश वैन चालक सूरज कुमार डेढ़ वर्षों से कंपनी में काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि जब गाड़ी मिली, तब कैश के बक्से का ताला बंद था. ताला तोड़ने पर पता चला कि उसमें रखे रुपये गायब हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें