22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर रेल मंडल के DOM सचिन मिश्रा गिरफ्तार, रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता मामले में CBI की कार्रवाई

सोमवार की सुबह सीबीआई ने डीओएम सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन मिश्रा को मुगलसराय से सीबीआई ने हिरासत में लिया था. वहीं, सोमवार को पूरे मामले का खुलासा होने के बाद डीएमओ सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाजीपुर. सोमवार की सुबह सीबीआई ने डीओएम (Divisional Operations Manager) सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन मिश्रा को मुगलसराय से सीबीआई ने हिरासत में लिया था. वहीं, सोमवार को पूरे मामले का खुलासा होने के बाद डीओएम सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीनियर डीओएम सचिन कुमार मिश्रा अभी दो महीने पूर्व ही सोनपुर रेल मंडल में अपना पदभार संभाले हैं, इससे पूर्व वे जोनल ऑफिस हाजीपुर में कार्यरत बताये जा आते है.

शनिवार से थे हिरासत में

शनिवार को ही सीबीआई ने सोमपुर रेल मंडल कार्यालय समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. सोनपुर रेल मंडल कार्यालय और रेलकर्मियों के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की गयी है. सीबीआई यह छापेमारी रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता को मिली शिकायत के तहत की है.

ऑफिस और घर में हुई छापेमारी

उनके ऑफिस में कल से ही सीबीआई की छापेमारी चल रही थी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित आइआरटीएस में यह छापेमारी की गई थी. सीबीआई की टीम फाइलों को खंगालने में जुटी थी, जिसके बाद डीएमओ सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारियों से भी पूछताछ की गई थी

रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता को लेकर रेलवे के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई थी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित आइआरटीएस के सीनियर डीओएम के ठिकाने पर सीबीआई ने छापेमारी की. सचिन कुमार मिश्रा समेत रेलवे के दो और अधिकारियों के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा था. सभी अधिकारी आइआरटीएस से जुड़े हैं.

शनिवार की शाम पहुंची थी टीम

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 4.45 बजे सीबीआई की टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची. रविवार के कारण कार्यालय कक्ष बन्द रहने पर कंट्रोल रूम पहुंची. पांच बजे पहुंची टीम ने कंट्रोल पहुंचकर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन कुमार मिश्रा के कार्यालय कक्ष का चाबी लेकर उसे खुलवाया. सीबीआई की टीम से छह से सात सदस्य शामिल थे.

तीन घंटे तक ली थी तलाशी

करीब तीन घंटे तक सीबीआई की टीम ने सेनिक डीओएम के कार्यालय कक्ष में मौजूद रही और कई कागजात खंगाले तथा कुछ कागजात अपने साथ लेते गयी. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

करीब 8 बजे वहां से निकल गए अधिकारी

वहां कर्मी से सीनियर डीओएम के कक्ष खोलने को बात कहते हुए एक कागज दिखाया, जिसमें उनके विरुद्ध किसी चार्ज को लेकर जांच करने की बात कही गयी है. टीम के सदस्य रात्रि करीब 8 बजे वहां से निकल गए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel