22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Army की नौकरी छोड़कर निरहुआ के छोटे भाई ने भोजपुरी इंडस्ट्री में रखा था कदम, आज चहुंओर बज रहा डंका

Nirahua: प्रवेश लाल यादव ने अपने भाई निरहुआ से इतर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. उन्होंने साल 2009 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद प्रवेश लाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Dinesh lal Yadav Nirahua brother parvesh lal yadav: भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. प्रवेश लाल यादव ने अपने भाई निरहुआ से इतर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. उन्होंने साल 2009 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद प्रवेश लाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश लाल यादव के नाम का डंका बजता है. वे अपने भाई निरहुआ के फिल्म के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं.

लगातार 6 फिल्में होने वाली है रिलीज

प्रवेश लाल यादव ने 2009 में चलनी के चालल दूल्हा से एक्टिंग में कदम रखा था. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. तब से लेकर अब तक प्रवेश कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आज प्रवेश लाल यादव एक फिल्म का लाखों में चार्ज करते हैं. वर्तमान में प्रवेश लाल यादव की लगातार 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें भगवान हाजिर हो, चाचू की दुल्हनियां, बनारसी बाबू, घूंघट में घोटाला 2, माइकल फोटोग्राफर, प्रीतम प्यारे फिल्में शामिल हैं.

पहले करते थे सेना की नौकरी

प्रवेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले भारतीय सेना में नौकरी करते थे जबकि उस वक्त दिनेश लाल यादव अपना नाम इंडस्ट्री में बना चुके थे. लिहाजा भाई के काम से वो आकर्षित होने लगे और 4 सालों तक सेना में अपनी सेवा देने के बाद प्रवेश ने वो नौकरी छोड़ दी और भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू का मन बना लिया. उन्होंने 2009 में चलनी के चालल दूल्हा से एक्टिंग में कदम रखा. फिल्म हिट हो गई और प्रवेश भी चल निकले.

आज एक फिल्म का चार्ज करते हैं लाखों

प्रवेश लाल यादव को इंडस्ट्री में 13-14 साल हो चुके हैं और अब उनकी गिनती सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है. एक अनुमान के मुताबिक प्रवेश एक फिल्म के लिए 15 लाख तक फीस लेते हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं. लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं और इतने सालों बाद भी उनका वही जलवा कायम है जो 13 साल पहले था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel