11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali 2022: धनतेरस पर बरसेगा ‘धन’, बिहार के इस शहर में लगभग तीन अरब के व्यापार का अनुमान!

Dhanteras 2022: इस बार रियल स्टेट सेक्टर में काफी उत्साह दिख रहा है. ऐसे में लोग निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बार 20 से 25 करोड़ रुपये का 60 फ्लैट व 40 करोड़ रुपये के सैकड़ों प्लाॅट की बुकिंग हो गयी है.

भागलपुर: कोरोना संकट से उबरने के बाद बाढ़ से सामान्य बाजार पर 50 फीसदी असर पड़ा़ अब कारोबारियों को दशहरा के बाद धनतेरस व दीपावली से कारोबार संभलने की उम्मीद है. सिल्क सिटी भागलपुर धनतेरस को खास बनाने की तैयारी में है. सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीकल, बर्तन और ऑटोमोबाइल बाजार में तैयारी जोरों पर है. सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहक भीड़ से बचने और अपने पसंद के अाभूषण व वाहन लेने के लिए बुकिंग जोरों पर करा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस धनतेरस बाजार में धन की खूब बारिश होगी.

धनतेरस को यादगार बनाने ग्राहकों को आकर्षित कर रहा शोरूम

इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रीकल व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सर्राफा बाजार, लग्जरी गाड़ियों के शोरूम या मेगा शॉपिंग मॉल, बर्तन व मिठाइयों की दुकानें सभी अपनी-अपनी तरह से धनतेरस को यादगार बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं. धनतेरस को लेकर सोनापट्टी की सभी आभूषण की दुकानों को सजा लिया गया था, ताकि धनतेरस पर ग्राहकों के स्वागत में कोई कमी नहीं हो.

फ्लैट पर 25 करोड़, प्लॉट पर 40 करोड़ का निवेश

इस बार रियल स्टेट सेक्टर में काफी उत्साह दिख रहा है. ऐसे में लोग निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बार 20 से 25 करोड़ रुपये का 60 फ्लैट व 40 करोड़ रुपये के सैकड़ों प्लाॅट की बुकिंग हो गयी है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा 40 करोड़ का कारोबार

अब तक 1000 से अधिक टू व्हीलर व 400 से अधिक फोर व्हीलर की बुकिंग कर ली गयी है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञों की मानें तो 3500 गाड़ियां इस धनतेरस सड़क पर बढ़ जायेगी. धनतेरस के दिन सैकड़ों गाड़ियों की डिलिवरी से 40 करोड़ से अधिक कारोबार की संभावना है. बाइक के बड़े शोरूम के जीएम ने बताया कि जिले में अब तक विभिन्न कंपनियों की 1000 से अधिक बाइक की बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस में 1500 बाइक की डिलिवरी होगी. 20 से 25 करोड़ का कारोबार होगा.

इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर का बढ़ा क्रेज, तो पारंपरिक बरतन की मांग कम नहीं

धनतेरस को लेकर पारंपरिक धातु के बरतन से इलेट्रॉनिक बरतन की दुकानें सज गयी है. बाजार में चम्मच से इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर की बहार है. महिलाएं छठ व अन्य पूजा को लेकर कांसा, तांबा, पीतल के बरतन अधिक पसंद कर रही हैं, तो घरेलू काम के लिए स्टील व इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर पसंद कर रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर मेंनयी कंपनी आ गयी है, जिससे प्रतिस्पर्द्धा का बाजार है. इलेक्ट्रीकल कारोबारी संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर मिक्सी, माइक्रोवेब ओवेन, गैस चूल्हा, जूसर, इंडेक्शन कूकर की मांग बढ़ी है. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो बरतन व इलेक्ट्रॉनिक किचेन वेयर से पांच करोड़ का कारोबार होगा.

लेटेस्ट कलेक्शन आभूषण से चमका बाजार, 50 करोड़ का होगा कारोबार

सर्राफा बाजार में भी एक से एक डिजाइन व नये कलेक्शन के गहने आये हैं. सोने के एक से एक गहनों से प्रभात खबर अवगत करा रहा है. सर्राफा बाजार में मंगलमनी कंपनी का मुंबई से रानी हार का लेटेस्ट कलेक्शन आया है, जो ढाई लाख का चमकदार व अाकर्षक है. यह आभूषण हॉलमार्क में उपलब्ध है. तनिष्क शोरूम के मैनेजर अमित तिवारी ने बताया कि बाजार में आभूषणों की बुकिंग व उपभोक्ताओं की भीड़ से लग रहा है कि जिले में सर्राफा बाजार में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ व सुखाड़ से परेशानी है, लेकिन नौकरी-पेशा व निकटवर्ती झारखंड के ग्राहक भागलपुर पहुंच रहे हैं.

फर्निसिंग व फर्नीचर से 10 करोड़ का कारोबार

दीपावली से पहले हर कोई अपने घर को सजाने और बेस्ट लुक देने के लिए तरह-तरह की तैयारी में है. इसमें होम डेकोरेशन से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी सबसे ज्यादा हो रही है. अभी एक से बढ़कर एक कालीन मार्केट में आ गया है. इसकी मांग इस फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा है. लोग घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आकर्षक कालीन खरीद रहे हैं, ताकि घर की पेंटिंग और इंटीरियर के साथ-साथ कालीन से भी घर में निखार लाया जा सके.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम से 55 करोड़ के व्यापार का अनुमान

मोबाइल के थोक कारोबार सह इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरीय उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि ज्यों-ज्यों ऑनलाइन का कामकाज बढ़ा और लोग डिजिटलाइज हुए हैं, त्यों-त्यों मोबाइल की डिमांड बढ़ी है. कंप्यूटर व लैपटॉप की मांग बाजार में बढ़ी है. भागलपुर प्रक्षेत्र में 20 करोड़ का कारोबार होगा. आदित्य विजन के मैनेजर ने बताया कि एलइडी-टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज, गीजर, मिक्सी, आयरन की मांग धनतेरस में इतनी बढ़ गयी है कि भागलपुर जिले व आसपास की दुकानों की संख्या को देखते हुए 30 से 35 करोड़ तक कारोबार होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel