11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर धड़ाम हुआ सोना-चांदी का रेट, जानें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में Gold-Silver Price

बिहार में आज सोना-चांदी दो दिन पहले की अपेक्षा सस्ता हुआ है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. आइए जानते है भागलपुर और पूर्णिया में Gold Silver Price

Dhanteras 2022 Gold Silver Price Today in Bihar: धनतेरस इस बार 22 अक्टूबर दिन शनिवार को है. इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. वहीं, बिहार के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 21 अक्टूबर को सोने और चांदी के दामों में गिरावट आयी है. आज बिहार में 24 कैरट सोना 52000 रुपये और 22 कैरट 46800 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 56500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. हालांकि एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है. क्योंकि जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है. जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 24 से 25 प्रतिशत तक ऊपर से लगता है. वहीं जहां सोने का रेट ज्यादा होता है उस दुकान में मेकिंग चार्ज 20 प्रतिशत तक वसूला जाता है. सोना सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और सोना महंगा तो मेकिंग चार्ज सस्ता देखने को मिलता है.

ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं. क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. ग्राहक को सोना खरीदते समय गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

जानें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में Gold-Silver Price

पटना

  • 24 कैरेट सोना 52000 रुपए दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 46800 रुपए दस ग्राम

  • चांदी 56500 रुपए किलो

मुजफ्फरपुर

  • 24 कैरेट सोना 52000 रुपए दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 49400 रुपए दस ग्राम

  • चांदी 60000 रुपए किलो

भागलपुर

  • 24 कैरेट सोना 50500 रुपए दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 47800 रुपए दस ग्राम

  • चांदी 57000 रुपए दस ग्राम

दरभंगा

  • 24 कैरेट सोना 51500 रुपए दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 46600 रुपए दस ग्राम

  • चांदी 57000 रुपए किलो

पूर्णिया

  • 22 कैरेट सोना 49000 रुपए दस ग्राम

  • चांदी 59000 रुपए किलो

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.

  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.

  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.

  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.

  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.

  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.

  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.

  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel