13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में महादेव को जल चढ़ाने से पहले पानी में समायी कई जिंदगी, उफनाई नदियों में डूबने से लोगों की मौत

बिहार की नदियों और तालाब वगैरह इन दिनों लबालब भरे हैं. इनमें डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कई लोगों की मौत साेमवार को हो गयी.

बिहार की नदियां इन दिनों उफनाई हुई है. सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदियों के अलावे तालाब, नाले और गड्ढे वगैरह भी लबालब भरे हुए हैं. वहीं फिर एकबार डूबने की घटनाएं बढ़ी हैं. आए दिन डूबने की वजह से प्रदेश में लोगों की जान जा रही है. सोमवार को करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. अलग-अलग घटनाओं में लोगों की जान गयी है. मृतकों में मासूम बच्चे और श्रद्धालु भी शामिल हैं जो सावन की सोमवारी में स्नान करने नदी गए थे.

दरभंगा में तीन बच्चे डूबे, एक लापता

दरभंगा में फेकला थाना क्षेत्र के पिररी गांव में सोमवार के दिन तीन बच्चे कमला नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों को डूबने से बचाया लेकिन एक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका. तीन घंटे के बाद उक्त बच्चे का शव बरामद हुआ. मृतक बच्चा अमरजीत दास का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है. सोमवारी पूजा के दौरान ये बच्चे नहाने गए थे.

बक्सर में जलाभिषेक करने गया युवक डूबा

वहीं बक्सर में भी डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आए भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरा निवासी मोहन पासवान के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हुई है.सोमवारी पर अपने चार दोस्तों के साथ जल चढ़ाने वह बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर आया था. शिव सरोवर में स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर मौत हो गयी.

ALSO READ: बिहार में कांवरियों की पहरेदारी कर रहा एक तेंदुआ! सोमवारी को नाग सांप की ये घटना भी हैरान करेगी…

सुपौल में जलाभिषेक से पहले युवक की डूबने से मौत

कोसी सीमांचल की नदियां भी अभी उफनाई हुई है. सुपौल में भी डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. कोसी नदी में डूबने से मधुबनी जिले के एक युवक की मौत सोमवार को हो गयी. मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार राय सावन की सोमवारी को लेकर कोसी नदी में महासेतु के पास स्नान कर रहा था. स्नान करने के बाद उसे शिवालय में जलाभिषेक करना था. लेकिन गहरे पानी में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी.

भागलपुर में तीन महिला श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर सोमवार दिन में गंगा स्नान के दौरान तीन महिलाएं अचानक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गयी. देखते ही देखते गंगा घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. यह देख गंगा मित्र गोताखोरों ने फौरन गंगा नदी में छलांग लगायी और डूबी रही महिलाओं को बचाया. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों को शांत कराया. सोमवार को भी गंगा स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान गंगा स्नान के लिए सीढ़ी से उतर रही तीन महिलाओं का अचानक पैर फिसल गया. देखते ही देखते वे लोग डूबने लगी. इस पर वहां स्नान कर रहे अन्य लोगाें ने मदद के लिए आवाज लगाना शुरू किया. इसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने महिलाओं को बचाया. 

जमुई में तालाब में डूबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत

जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के सुंदरबाद गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक सुंदरबाद गांव निवासी रामबालक यादव का पुत्र अंकुश कुमार है. जानकारी के अनुसार अंकुश गांव के ही बच्चे के साथ नहाने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी.

सुपौल में डूबने से मासूम की मौत

सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के गंगसायर वार्ड नंबर 13 के टोला हराबाध में हराबाध निवासी नरेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र सत्यम की मौत नहर में डूबने से हो गयी. सत्यम का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel