Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर मधुबनी जिलान्तर्गत नगर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी गंगा साहु के पुत्र कन्हैया साहु की मौत मामले में एक ही परिवार की एक युवती सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को गिरफ्तार मीना देवी व अंजली कुमारी का सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विदित हो कि मधुबनी जिलान्तर्गत नगर थाना क्षेत्र निवासी गंगा साहु के अविवाहित पुत्र कन्हैया साहु अपने ममेरे भाई नीतेश साहु के ससुराल केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव कथित प्रेमिका से मिलने आया-जाया करता था. इसी क्रम में कन्हैया गत 26 अप्रैल को आया था, परंतु 27 अप्रैल को संदिग्ध स्थिति में उसका शव मिला था. मामले में पुलिस ने मृतक के पिता गंगा साहु के आवेदन पर हत्या का मामला 29 अप्रैल को दर्ज किया. इसमें मृतक के पिता ने कहा था कि कन्हैया अपने ममेरे भाई के ससुराल आया-जाया करता था. ममेरे भाई की साली से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान कन्हैया प्रेमिका के घर गया, जहां उसकी हत्या कर दी गयी. मामले में प्रेमिका समेत उसकी मां, बहन, सहेली सहित जीजा को नामजद किया गया था. इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है. घटना के बाद शव को छिपाने का प्रयास किये जाने, मृतक के परिजनों को सूचना नहीं देने, कन्हैया के आत्महत्या करने के लिए माहौल बनाने के लिए पुलिस आरोपितों को दोषी मान रही है. इस संबंध में अनुसंधानक लुकमान खां ने बताया कि कन्हैया आरोपित के घर पर पहुंचा. खाना खाकर छत पर सोने के लिए गया था. इसके बाद सुबह में संदिग्ध हालत में उसका शव मिला था. एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ज्योति कुमारी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में आरोपित को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरक बनने का दोषी पाया गया है. इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस संदिग्ध मौत मामले में दो महिला आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिसिया अनुसंधान जारी है. अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है