दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं एक मैग्जीन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर बाकरगंज निवासी राजन कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लहेरियासराय थाना की पुलिस सीएपीएफ बल के साथ लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में पुलिस को राजन के पास पिस्टल होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

