दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने जीविका दीदियों के साथ गुरुवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में संवाद किया. मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी 18 प्रखडों से 700 से अधिक जीविका दीदी शामिल हुई. डीएम ने जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना की. कहा कि हमें जो अधिकार मिला है, उसका सम्मान करें. हम सभी मिलकर मतदान करें.| ध्यान रखे कि एक भी वोट नहीं छूटे. कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये हर मुमकिन व्यवस्था कर रहा है. सभी बूथों के बीएलओ तथा जीविका दीदी के माध्यम से मतदाता सूची पर्ची बांटी जा रही है. कहा कि यदि मतदाता पहचान पत्र नहीं हो, तो 12 में से किसी एक दस्तावेज एवं मतदाता पर्ची के साथ मतदान कर सकते हैं. डीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र पढ़ कर जीविका दीदी के साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदान का संकल्प कराया. इससे पहले डीपीओ (जीविका ) डॉ ऋचा गार्गी ने दरभंगा मतदान केंद्र मोबाइल एप्लीकेशन का डेमो देकर सभी को इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी. दीदियों से कहा कि वे अपने-अपने स्वयं-सहायता समूह में तथा आसपास के घरों में दस्तक देकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. एडीएम अनिल कुमार ने स्वीप कार्यक्रम एवं इसमें जीविका दीदियों की भागीदारी के बारे में बताया. स्वीप आइकॉन मणिकांत झा ने स्वरचित कविता एवं गीतों के माध्यम से दीदियों का उत्साह बढ़ाया. जीविका दीदी मंजू देवी, जूली देवी, रूबी कुमारी, फूल देवी, रूही प्रवीण, राधा देवी, सरोज देवी, लक्ष्मी देवी ने अनुभव साझा की. कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा, डीपीओ आइसीडीएस रश्मि वर्मा एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने भी बातें रखी. स्वीप नोडल वृषभानु कुमारी चन्द्रा, राहुल कुमार बिल्टू, ब्रजेश कुमार, नरेश कुमार, संतोष कुमार चौधरी, आशीष कुमार, मनोरमा कुमारी, उत्तम कुमार, अमित कुमार, आशु कुमार झा, निषिद्ध कुणाल, संतोष कुमार राय, धीरज कुमार आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है