Darbhanga News: हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के विशौल गांव के दो युवकाें ने 24 घंटे के भीतर आत्महत्या कर ली. इससे इलाके के लोग सन्न हैं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात विशौल निवासी टुनटुन सहनी के 26 वर्षीय पुत्र बिरजू सहनी ने घर में सीलिंग फैन में कॉपर तार से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों की सूचना पर विशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इसी गांव के उमेश शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रमणजीत शर्मा का शव बुधवार लगभग तीन बजे घर के बगल स्थित गाछी में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला. पहली घटना की जांच के लिए जिला से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. साक्ष्य एकत्र किया. विशनपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. जांच के दौरान मिले कुछ तथ्यों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की भी आशंका जतायी जा रही है. इधर ग्रामीणों के अनुसार बिरजू सहनी परिवार का एकमात्र सहारा था. उसके परिवार में केवल वृद्ध मां है. वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वहीं रमणजीत शर्मा के मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में थाना को अभीतक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. दो युवकों की आत्महत्या से पूरा बिशौल गांव के लोग सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

