Darbhanga News: दरभंगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की जिला इकाई केंद्रीय आह्वान पर आगामी 24 एवं 25 मार्च को मांगों के समर्थन में बैंक के कामकाज ठप रखेगा. प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत करते हुए रविवार को राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेंट्रल बैंक के कर्मी अजित कुमार सिंह ने मांगों के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि बैंकों में हर स्तर पर कर्मियों की काफी कमी है. बैंकों में अविलंब बड़े स्तर पर बहाली आवश्यक है. सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग कार्य होना चाहिए. पेंशन अपडेशन, ग्रेच्युटी सीमा को बढ़ाने के साथ पूरे देश में लगातार ही बैंक कर्मियों पर हो रहे हिंसक हमले से सुरक्षा के प्रबंध जरूरी हैं. बैंक के आंतरिक निर्णयों में डीएफएस का अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करना यूनियन की मांग है. वहीं केनरा बैंक के रामधार सिंह, यशवंत कुमार, सेंट्रल बैंक के सुमन चौधरी के अलावा इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एआइपीएनबीओए उप महासचिव, आइबीओके संयुक्त महासचिव सरोज सिंह आदि कर्मियों ने भी मौके पर विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है