बिहार के दरभंगा में एक मालगाड़ी के तीन डब्बे अचानक बेपटरी हो गए. मालगाड़ी को शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी बोगी में सीमेंट लदे हुए थे. अचानक तीन डिब्बे पटरी पर से उतर गए. जिससे दरभंगा – सकरी रोड पर आवागमन बाधित रही. यहां एक गुमटी पर ही मालगाड़ी खड़ी रह गयी. इस दौरान रेलवे फाटक के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हाल कुछ ऐसा रहा कि जब घंटों तक गुमटी बंद ही रही तो लोग जान पर खेलकर गुमटी पर करने लगे. कोई मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पार कर रहा था तो कोई मालगाड़ी के नीचे से ही पार करता दिखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच करने का आदेश दिया है.
VIDEO: दरभंगा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक पार करते रहे लोग..
दरभंगा में एक मालगाड़ी पटरी पर से उतर गयी. लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक पार करते दिखे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement