Darbhanga News: दरभंगा. हनुमाननगर बीइओ ने प्रखंड के दो विद्यालयों मध्य विद्यालय गोढ़ियारी एवं प्राथमिक विद्यालय मनहरा के प्रधान से अनुपस्थिति, कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया है. मध्य विद्यालय गोढ़ियारी के प्रधानाध्यापक को प्रेषित पत्र में कहा है कि नौ अप्रैल एवं 16 अप्रैल को विद्यालय निरीक्षक के क्रम में शिक्षक अभिषेक कुमार पंजी में उपस्थिति दर्ज होने के बावजूद अनुपस्थित पाए गए. कार्यालय में चखना पंजी, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक पंजी, निरीक्षण पंजी, सुरक्षित शनिवार पंजी, अभिश्रव उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने इसे कार्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन एवं सरकारी राशि के गबन का मामला बताते हुये स्पष्टीकरण तलब किया है. मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायत तथा संबंधित निरीक्षण के समय अनुपस्थित शिक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय मनहरा के दो शिक्षक कुमार एवं रणविजय सिंह द्वारा पंजी में उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित पाए जाने पर प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

