14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता 22 से

Darbhanga News:मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है. इसी क्रम में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के बाद अब 22 मई से संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता पांच विधाओं एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वालीबॉल (अंडर 14 एवं अंदर 16 बालक एवं बालिका) में आयोजित की जाएगी. इसमें विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए संकुल स्तर पर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है. यह कमेटी चार सदस्यीय होगी. इसमें संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संकुल विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, संकुल के खेल प्रभारी (नामित) एवं स्थानीय थाना अथवा ओपी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

मॉर्निंग में सात से 9:30 बजे तक दो शिफ्टों में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का आयोजन सुबह के शिफ्ट में होगा. सुबह में प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में खेल विद्या का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन 22 मई को पहले शिफ्ट सात से 8.30 बजे तक एथलेटिक्स एवं दूसरे शिफ्ट में 8.30 से 9.30 बजे तक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन 23 मई को पहले शिफ्ट में फुटबॉल एवं दूसरे शिफ्ट में बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार तीसरे एवं अंतिम दिन 24 मई को पहले शिफ्ट में वालीबॉल एवं दूसरे शिफ्ट में बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रचुर मात्रा में पानी, ओआर एस, ग्लूकोस की व्यवस्था करने को कहा गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रतियोगिता के लिए दो निर्णायक मंडल का होगा गठन

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए दो निर्णायक मंडल एवं संयोजक का गठन संकुल समन्वयक करेंगे. साथ ही संकुल अधीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर सूची का अनुमोदन संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करायेंगे. विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागी बच्चों के साथ संकुल अधीन प्रत्येक मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय से आवश्यकता अनुसार एक या दो शारीरिक शिक्षक या नामित खेल शिक्षक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के तीनों दिन जायेंगे. संकुल विद्यालयों में पदस्थापित सभी शिक्षक का हर स्तर पर अपने प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयक का सहयोग करेंगे. संकुल स्तर पर मैदान की अनुपलब्धता की स्थिति में अगल-बगल के पर्याप्त एवं सुरक्षित जगह का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.

प्रथम तीन को मेडल व चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमाण पत्र

डीपीओ ने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. संकुल स्तर पर उपलब्ध कराए गए 77 टी-शर्ट प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को दिया जाएगा, ताकि प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में पहन कर भाग ले सकें. विजेता खिलाड़ियों को अधिकतम 174 प्रमाण पत्र दिये जाएंगे. वहीं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया जाएगा. डीपीओ मो. मुस्तफा ने खेल प्रतियोगिता के समय सीआरसी के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपस्थित रहकर सहयोग देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel