नहीं निकली धूप, सीजन का सबसे अधिक सताने वाला रहा मौसम
24 घंटे में पांच डिग्री नीचे लुढ़का पारादरभंगा. ए दिन हल्की राहत देने के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. ठंड में पिछले दिनों की तुलना में और इजाफा हो गया. सर्द पछुआ बर्फीली हो गई. इस वर्ष इस सीजन की सबसे अधिक सताने वाली ठंड शुक्रवार को रही. इसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. पूरे दिन धूप नहीं निकली. हल्की धुंध छाई रही. आलम यह रहा कि घर के भीतर भी ठिठुरन का अनुभव होता रहा. रजाई एवं कंबल के नीचे भी राहत नहीं मिल पा रही थी. अलाव, हीटर आदि जलाकर लोग ठंड से निजात की कोशिश करते रहे. उल्लेखनीय है कि लगातार एक सप्ताह तक धूप नहीं खिलने के कारण पूरी तरह बेपटरी हो चुका जनजीवन ने गत गुरुवार को धूप निकालने के बाद बड़ी राहत महसूस की. लगा अब कुछ दिनों तक भीषण शीतलहर से निजात मिलती रहेगी. आसमान साफ नजर आने से लोग धूप खिलने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन हुआ ठीक उल्टा. शुक्रवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली, तो चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था. 10 मीटर आगे भी साफ नहीं दिख रहा था. आसमान बादलों से ढका था. सांय-सांय बह रही पछुआ अधिक सर्द महसूस हो रही थी. धुंध में तो 10 बजे के बाद थोड़ी सी कमी आई, किंतु ठंड में इजाफा ही होता चला गया. मजबूरन लोगों को पूरे दिन खुद को घर में कैद रखना पड़ा. इससे जहां कामकाजी लोगों के साथ घरेलू महिलाओं की परेशानी बढ़ गई, वहीं विशेषकर बच्चों में उदासी छा गई. शाम ढलते ही एक बार पुनः कोहरे ने अपनी आगोश में पूरे इलाके को समेट लिया.
चौक-चौराहों व बाजार में फिर छाया सन्नाटा
मौसम के इस तेवर को देखते हुए लोग घरों से नहीं निकले. इस वजह से सड़कों पर जहां आवाजाही कम दिखी, वहीं चौक-चौराहों तथा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. फुटपाथ की दुकानदारों से लेकर स्थाई कारोबारी दिनभर ग्राहकों की बात देखते रहे, लेकिन इक्का-दुक्का खरीदारी पहुंचे. इसमें गर्म कपड़े खरीदने वालों की संख्या अधिक नजर आई. गर्म कपड़ों के लबादों में लिपटे मजबूर ही सड़क पर दिखे.
अभी और ठंड बढ़ने के आसार
आज की करने की ठंड से परेशान लोगों के लिए और चिंतित करने वाली खबर यह है कि आने वाले दिनों में ठंड से निजात की उम्मीद तो नहीं ही है, बल्कि इसमें और वृद्धि के आसार नजर आ रहे हैं. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा संभव है. सुबह के समय मध्य कोहरा छाया रहेगा. 15 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार में सर्द पछुआ बहती रहेगी. कोल्ड डे बने रहने की संभावना है. बता दें कि एक दिन पूर्व 25 दिसंबर को जहां तापमान का पर चार डिग्री उपर चढ़ गया था, वह 24 घंटे के भीतर ही पांच डिग्री नीचे लुढ़क कर 15.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसने ठिठुरन को और बढ़ा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

