Darbhanga News: जाले. रतनपुर एग्रीकल्चर फीडर में कार्यरत सनहपुर का मानव बल परीक्षण सहनी बुधवार को स्पर्शाघात का शिकार हो गया. उसे आनन-फानन में सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वह एग्रीकल्चर फीडर में शट डाउन लेकर मरम्मत का कार्य कर रहा था, इसी क्रम में जाले फीडर का 11 केवीए का जर्जर संचरण तार रतनपुर एग्रीकल्चर के संपर्क में आ जाने से विद्युत धारा प्रवाहित हो गयी. परिणामस्वरूप एग्रीकल्चर फीडर में काम रहा मानव बल परीक्षण सहनी स्पर्शाघात का शिकार हो गया. सनहपुर के जेइ राम रतन कुमार ने बताया कि घायल मानव बल को हरसंभव मदद की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

