Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने लालगंज निवासी राजेश कुमार के लैला चौर स्थित फार्म पर हुई चोरी के मामले का डेढ़ माह बाद उद्भेदन कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में केवटी थाना क्षेत्र के कयामचक निवासी दिनेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार यादव तथा कमतौल थाना क्षेत्र का गोपालपुर निवासी 24 वर्षीय पंकज कुमार चौपाल शामिल है. दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसे लेकर थाना पर मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर-टू एसके सुमन ने बताया कि चोरी के बाद केवटी थानाध्यक्ष सदन राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से माधोपट्टी में छापामारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिसिया पूछताछ में धराये युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एनएच-57 पर दरभंगा स्थित कबाड़ी की दुकान में छापेमारी कर चोरी गये सामानों की बरामदी की. उन्होंने बताया कि पंकज कुमार पर कमतौल थाना में लूटकांड व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. वहीं अमन कुमार यादव पर केवटी थाना में डकैती, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस ने विवि थाना क्षेत्र के डेनवी रोड कटहलबाड़ी निवासी कबाड़ी दुकानदार शंभु प्रसाद जायसवाल को भी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 63 वर्षीय कबाड़ी दुकानदार शंभु प्रसाद चोरी का सामना खरीदने का धंधा करता है. वह भी सोनकी थाना में दर्ज मामले में आरोपित है. एसडीपीओ-टू ने बताया कि बरामद सामानों में एक जेनरेटर, दो एरियेटर, एक मोटर, एक गड्ढा खोदने वाली मशीन, एक धनकुट्टी मशीन, दो बंडल लोहे का जाल शामिल है. इन सामानों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि टीम में थानाध्यक्ष राम के अलावा एसआइ लुकमान खां, शत्रुघ्न कुमार के अलावा टेक्निकल सेल के राजेश कुमार व रामबाबू कुमार शामिल थे. विदित हो कि लालगंज निवासी शिव नारायण यादव के आवेदन पर थाना में गत 28 सितंबर को मामला दर्ज कराया गया था. आवेदक ने कहा था कि उसके पुत्र राजेश कुमार के फार्म हाउस में 25 की रात अज्ञात चोरों ने लाखों के सामानों की चोरी कर ली है. घटना के करीब डेढ़ माह बाद पुलिस मामले का उद्भेदन करने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

