Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर छापेमारी शुरू होते ही सोमवार को हड़कंप मच गया. जांच घर, एक्स-रे व क्लीनिक चला रहे संचालक प्रतिष्ठान बंद कर मौके से भाग निकले. कोर्ट के आदेश पर हुई छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद कर रहे थे. बताया जाता है कि सिविल सर्जन के आदेश पर भरवाड़ा बौका चौक पर डाॅ एम अहमद मुन्ना के क्लीनिक पर जांच टीम पहुंची. क्लीनिक में डाॅ एम अहमद नहीं थे. उनका एक कंपाउंडर नौशाद मौजूद पाया गया. क्लीनिक पर कोई मरीज नहीं था. क्लीनिक में एक्स-रे प्लांट लगा हुआ था. प्लास्टर का सभी सामान भी दिखा. मेडिसिन कॉर्नर भी पाया गया, जहां कई तरह की दवा उपलब्ध थी. मरीज के लिए दो बेड लगे थे. अधिकारियों ने डाॅ एम अहमद मुन्ना से फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे होम्योपैथिक चिकित्सक हैं. अपना क्लीनिक चलाते हैं. उनसे कहा गया कि आप अपना सभी सर्टिफिकेट व नर्सिंग होम का लाइसेंस प्रभारी कार्यालय में जमा करें, नहीं करने पर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया जायेगा. कहा गया कि मामला को लेकर कोर्ट में जवाब देना है. इसके बाद टीम वहां से कटासा के अपोलो हेल्थ केयर पहुंची. छापेमारी के दौरान वहां एक भी मरीज नहीं था. वहां मौजूद कर्मियों को आवश्यक कागजात जमा करने का आदेश दिया गया. प्रभारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है