Darbhanga News: दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा की एनसीसी इकाई की ओर से राष्ट्रगीत ””””वंदे मातरम्”””” की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रैली निकाली गयी. प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने ””””वंदे मातरम्”””” का गायन किया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिंह ने गीत के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला. कहा कि इस गीत ने पराधीन भारत की सोई हुई चेतना को झकझोर कर इस तरह जगा दिया कि यह राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और औपनिवेशिक सत्ता के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बन गया. रैली में शामिल एनसीसी के कैडेट, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं ””””वंदे मातरम्””””, ””””भारत माता की जय”””” आदि नारे लगाते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार से विद्यापति चौक होते हुए कॉलेज में वापस लौटे. रैली में डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ नंदकिशोर झा, डॉ मीना कुमारी, डॉ विनय कुमार झा, डॉ चंद्रनाथ मिश्र, डॉ ज्वाला चंद्र चौधरी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ माला कुमारी, डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ सुजीत कुमार साफी, डॉ मनोज कुमार, डॉ अवनीश कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ सुधीर कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार झा, रंजन कुमार झा, रंजन कुमार तथा अनूप कुमार झा आदि शामिल थे. रैली की संयोजक सह एनसीसी सीटीओ डॉ संगीता कुमारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

