40 हजार कैश सहित चार लाख के जेवरात लूट हो गये फरार
वरीय पुलिस कप्तान ने लिया घटना स्थल का जायजा
केवटी. थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में भीषण डकैती मामले का तीन सप्ताह बाद भी उद्भेदन करने में अभी पुलिस सफ नहीं हो सकी थी कि इसी बीच थाना क्षेत्र के छतवन गांधी चौक के समीप अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मो. फजलू टेलर के घर डाका डाल दिया. बताया जाता है कि करीब डेढ़ दर्जन बदमाश फजलू टेलर के घर रात करीब 12 बजे मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. बदमाशों ने परिवार के सदस्य को पिस्टल की नोंक पर 40 हजार कैश सहित चार लाख के जेवरात लूट कर ले गये. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल-बल पहुंचे.
एसएसपी ने किया पर्यवेक्षणजानकारी मिलने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी खुद पहुंचे. घटना स्थल का जायजा लिया. एसडीपीओ सदर टू कमतौल ज्योति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम, श्वान दस्ता की टीम भी पहुंची. जांच के लिए नमूना एकत्रित किया.
पूर्व से थी राशि की जानकारीबताया जाता है कि फजलू टेलर का एक बेटा सउदी अरब में रहता है. टेलर 21 फरवरी को दिन में बैंक से 40 हजार रुपए की निकासी कर घर लाया था. घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी से बैंक से निकाले गये 40 हजार रुपए की मांग की. पिस्टल की नाेंक पर घर से चार लाख रुपए के जेवरात भी लूट कर फरार हो गये. बताया जाता है कि चार बेटे का मो. फजलू का परिवार एक ही आंगन में संयुक्त रूप से रहता है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है