Darbhanga News: बेनीपुर. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने बुधवार को उपकारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारा में बंदियों के रहन-सहन, खान-पान, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने उच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के अनुरूप कारा व्यवस्था के संचालन का निर्देश दिया. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने महिला बंदियों व उनके साथ आवासित बच्चों से पूछताछ की. बच्चों को सही ढंग से प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. महिला बंदियों से सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण देने के बावत पूछताछ की. प्रधान जिला जज कारा परिसर की साफ-सफाई के साथ सुव्यवस्थित वागबानी देख प्रसन्नता व्यक्ति किया. मौके पर काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, उपाधीक्षक रत्नेश कुमार राय, अमितेश कुमार, जेल विजिटिंग अधिवक्ता हैदर अली, चांद बाबू, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी नीतीश कुमार राम आदि मौजूद थे. दूसरी ओर संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में काराधीक्षक के नेतृत्व में काराधीन बंदियों को भी संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

