दरभंगा. बेंगलुरु से उड़ा विमान एसजी 327 करीब चार घंटे देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड किया. जानकारी के अनुसार विमान दोपहर 01.55 बजे के बजाय शाम 05.16 बजे यहां पहुंचा. इसका असर दरभंगा से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 328 पर पड़ा. सामान्य रूप से दोपहर 02.30 बजे टेक ऑफ करने वाला जहाज गुरुवार को यहां से शाम 05.52 बजे रवाना हुआ. विमान का टाइम टेबल बिगड़ने से यात्रियों का प्लान चौपट हो गया. खासकर मेडिकल, व्यवसायिक व अन्य आकस्मिक कार्य के लिये यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि विमान के परिचालन में देरी को लेकर बेंगलुरु हवाई अड्डा पर ग्राउंड स्टाफ व यात्रियों के बीच नोंकझोंक हुई. इधर गुरुवार को स्पाइस जेट की दिल्ली व हैदराबाद रूट पर विमान के रद्द रहने से पैसेंजरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
16 के बजाय एक दर्जन फ्लाइट की सर्विस
गुरुवार को दरभंगा से कुल 16 विमानों की आवाजाही होनी थी. इसे लेकर पहले से ही यात्रियों की बुकिंग हो चुकी थी. लेकिन, अचानक दिल्ली व हैदराबाद रूट पर फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी. नतीजतन यहां से केवल एक दर्जन फ्लाइट की सर्विस दी गयी. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर विमान का परिचालन किया गया. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक चार फ्लाइट उड़े. बुधवार को 16 प्लेन में 2542 लोगों ने यात्रा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

