आपातकालीन स्थिति में आये मरीजों का जांच कार्य प्रभावित
मशीन के ट्यूब की खराबी से जांच कार्य ठपसुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थापित मशीन से हो रही जांचजांच को लेकर मरीज व परिजनों के बीच रहता अफरा- तफरी
दरभंगा. डीएमसीएच के पुराने ओपीडी भवन में बीते छह दिनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है. इस कारण मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को एक्स-रे जांच के लिए सुपरस्पेशलिटी अस्पताल भेजा जा रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार आपातकालीन विभाग की एक्स-रे मशीन के ट्यूब में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण यह पूरी तरह बंद है. इसे ठीक करने के लिये तकनीकी विशेषज्ञ पहुंच गये हैं. बताया गया है कि मशीन को ठीक होने में अभी समय लग सकता है.रोजाना 70 से 80 मरीजों की होती थी जांच
पुराने ओपीडी भवन के एक्स-रे विभाग से रोजाना औसतन 70 से 80 मरीजों की जांच होती थी. मशीन खराब विदित हो कि वहां आपातकालीन, वार्ड व पुलिस केस से संबंधित मरीजों की जांच होती है. जबकि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थित मशीन से ओपीडी के मरीजों की जांच की जाती है. वर्तमान में सभी मरीजों की जांच इकलौती मशीन से होने से अफरा- तफरी की स्थिति रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

