Darbhanga News: बेनीपुर. पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं व नाला निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण अधूरे नाला निर्माण व टूटी सड़क के कारण हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा धरौड़ा-सकरी मुख्य सड़क के किनारे चल रहे नाला निर्माण कार्य के दौरान कार्य एजेंसी द्वारा सड़क पर ही मिट्टी का ढेर लगा दिये जाने के कारण आये दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैे. इसी क्रम में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गयी. विदित हो कि नाला निर्माण के दौरान एजेंसी द्वारा सड़क पर ही नाला की मिट्टी डाल दी गयी है. इस कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है. तेज रफ्तार से आने-जाने वाले वाहन सवार दुर्घटना के शिकार हो रहें है. इसी क्रम में बुधवार को हावीभौआर नरसिंह द्वार के निकट एक बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. लोगों का कहना है कि सड़क पर मिट्टी का ढेर रहने व सड़क संकीर्ण होने के कारण बाइक सवार को सामने से आ रहे बड़े वाहन के चालक ने उसे रौंद डाला. इसके लिए लोग पथ निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि गत डेढ़-दो माह से नाला निर्माण हावीभौआर में चल रहा है. निर्माण में संवेदक द्वारा काफी शिथिलता बरती जा रही है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभु प्रसाद ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि नाला निर्माण कार्य तो चल रहा है, परंतु मिट्टी सड़क पर रख दिये जाने की जानकारी नहीं है. वैसे नाला निर्माण कार्य पूरा होते ही सड़क पर जमा मिट्टी को हटा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

